Basant Panchami Date: 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग इस दिन पूरे विधि-विधान से विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं.
देवी सरस्वती की पूजा के साथ इस दिन सरस्वती स्त्रोत पढ़ने से अद्भुत परिणाम प्राप्त होते हैं. छात्रों के लिए इस दिन का खास महत्व होता है. बसंत पंचमी से जुड़े कुछ वास्तु उपाय करने से पढ़ाई में मन लगता है और परीक्षा में सफलता मिलती है. जानते हैं इसके बारे में.
बसंत पंचमी के दिन छात्र करें ये काम
- जिन छात्रों में एकाग्रता की कमी और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है उन्हें बसंत पंचमी के दिन घर में सरस्वती मां का कोई चित्र, मूर्ति या प्रतिमा लाना चाहिए. मां सरस्वती की कृपा से छात्रों में एकाग्रता आती है. आप अपनी स्टडी टेबल पर भी मां सरस्वती की एक छोटी सी प्रतिमा रख सकते हैं.
- बसंत पंचमी के दिन छात्र अपने स्टडी रूम में कुछ बदलाव जरूर करें. इस बात का ध्यान रखें कि स्टडी रूम में उनकी पढ़ाई की टेबल दीवार से एकदम चिपकी ना हो.किताबों की अलमारी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाएं. बसंत पंचमी के दिन अपने स्टडी टेबल की साफ-सफाई जरूर करें
- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की तस्वीर कमरे की पूर्व दिशा में लगाएं. इससे बच्चों की बुद्धि में वृद्धि होती है और याददाश्त भी तेज होती है. इस उपाय से छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने में सक्षम होते हैं.
- स्टडी रूम हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए किताबें फैली व अव्यवस्थित न रखें, ऐसा करने से बच्चों का मन एकाग्र होता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- छात्रों का अध्ययन कक्ष कभी भी शौचालय के निकट नहीं होना चाहिए. माना जाता है कि शौचालय से आने वाली नेगेटिव एनर्जी पढ़ाई से मन को उचटाती है. अगर आपका शौचालय भी ऐसा है तो आप बसंत पंचमी के दिन कुछ इसमें बदलाव कर सकते हैं.
- पढ़ाई की टेबल पर कभी भी भोजन करने से बचना चाहिए. स्टडी टेबल को सुव्यवस्थित रखने से पढ़ने समय स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें
गणेश जयंती पर आज इस तरह करें बप्पा को प्रसन्न, हर बाधा हो जाएगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.