घर में चमगादड़ का प्रवेश इन अशुभ घटनाओं का हो सकता है संकेत, हो जाएं सावधान
Chamgadar Shagun Apshagun: चमगादड़ का घर में दिखाई देना, कई प्रकार के बुरे संकेत देता है. यदि आपके घर में चमगादड़ का प्रवेश हो रहा है तो सावधान हो जाएं.
Shagun Apshagun: शास्त्रों में पशु-पक्षियों के शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है. जीवन में आनी वाली अच्छी और बुरी घटनाओं की तरफ ये पशु- पक्षी संकेत करते हैं. घर में जब चमगादड़ दिखाई दे, या ये प्रवेश करने लगें तो इसका क्या प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं.
चमगादड़ का घर में दिखाई देना या प्रवेश करना शुभ नहीं माना गया है. ये कई प्रकार की परेशानियों का संकेत करता है. इसलिए घर में यदि चमगादड़ दिखाई दे तो, विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये घर की सकारात्मक ऊर्जा को तो प्रभावित करता ही साथ ही साथ आने वाली धन संबंधी परेशानियों का भी संकेत करता है.
नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा से घर का वास्तु प्रभावित होता है. घर में चमगादड़ का प्रवेश होना इस बात का संकेत माना गया है कि घर की नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि हो रही है. पुरणों में भी इस जीव के बारे में बताया गया है. इस जीव को शुभ नहीं माना गया है. घर में चमगादड़ का आना अपशगुन माना गया है. ये जीवन में अशुभ समाचार आने का भी संकेत करता है.
धन से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं
चमगादड़ का घर में प्रवेश आने वाली आर्थिक समस्याओं की तरफ भी इशारा करता हूं. कर्ज की समस्या, धन की हानि आदि का भी संकेत करता है. इसलिए घर में चमगादड़ का प्रवेश शुभ नहीं माना गया है.
चमगादड़ का नित्य आना
घर में यदि प्रतिदिन चमगादड़ का प्रवेश हो रहा है तो इसे अत्यंत गंभीरता से लेना चाहिए. ये जमा पूंजी होने का भी संकेत हो सकता है. इसलिए धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और धन की रक्षा करनी चाहिए.
घर में कलह और तनाव की स्थिति बनती है
माना जाता है कि चमगादड़ यदि घर में दिखाई दे रहे हैं तो घर के सदस्यों में विवाद और कलह की स्थिति भी बन सकती है. दांपत्य जीवन में परेशानी का संकेत हो सकता है. इसके साथ ही ये गंभीर रोग की तरफ भी इशारा करता है. साइंस के अनुसार चमगादड़ के पंखों में कई प्रकार के घातक बैक्टीरिया होते हैं, जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसलिए चमगादड़ घर में प्रवेश करें तो स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए. चमगादड़ को हानि भी नहीं पहुंचानी चाहिए इसका भी ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Zodiac Sign: तर्क वितर्क में इन राशि वालों को हराना होता है मुश्किल, इन क्षेत्रों में पाते हैं अपार सफलता