Vastu Tips For Almirah In Bedroom: जिस तरह से घर में रखी हर एक वस्तु के लिए जगह निर्धारित होती है, उसी तरह बेडरूम में अलमारी रखने की भी एक दिशा होती है, जो आपकी जिंदगी को बदल सकती है. अगर आपने भी अपने बेडरूम में अलमारी रखी है या रखना चाहते हैं, तो यहां बताए गए इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाएं, क्योंकि सही दिशा में रखी अलमारी घर के लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के साथ आर्थिक लाभ भी देती है.


इस तरह से रखें अलमारी



  • यह ध्यान रखें कि अलमारी का मुंह बेड की ओर ना हो बल्कि अलमारी खुलने पर इसका मुंह पूर्व या दक्षिण दिशा में हो. 

  • इस बात का ध्यान रखें कि अलमारी का रंग आपके घर की दीवारों से मैच करता हो, क्योंकि रंगों का चयन व्यक्ति के स्वास्थ्य और समृद्धि पर पड़ता है.

  • लॉकर या कैश अलमारी को उत्तर दिशा में रखते हुए भगवान कुबेर को श्रद्धांजलि अर्पित करें.

  • अलमारी को हमेशा दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखें और इस बात का ध्यान रखें कि मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो.

  • अगर आपने अलमारी के नजदीक आईना रखा है, तो इसे अलमारी के दक्षिण- पश्चिम दिशा में न रखें. आईना सकारात्मक ऊर्जा की बजाय नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करेगा.

  • कभी भी लॉकर या कैश अलमारी को उत्तर- पूर्व दिशा में न रखें क्योंकि इससे नुकसान होने की आशंका रहती है.

  • बेडरूम में अलमारी को हमेशा उत्तर- पूर्व या दक्षिण- पश्चिम कोने में रखें. 

  • हम सभी लोग अलमारी में कैश और अन्य कीमती चीजें रखते हैं. इसलिए कोशिश करें कि जिस अलमारी में आप कैश रखें, वह सिंगल दरवाजे वाली हो.

  • बेडरूम में कभी भी पत्थर या मार्बल से बनी अलमारी न रखें. ये देखने में खूबसूरत जरूर लगती हैं लेकिन घर के लिए सही नहीं होती.

  • हमेशा लकड़ी या आयरन की बनी अलमारी बेडरूम में रखें. ये टिकाऊ भी होती हैं घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेती है.

  • अलमारी बेडरूम में रख रहे हैं, तो इसके अंदर या आसपास आईना न रखें.


ये भी पढ़ें :-Shaadi Ke Totke: शादी में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर करने के लिए करें ये टोटके, होगी चट मंगनी पट ब्याह


Vastu Tips for Buying Home : सपनों का आशियाना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, तो कभी नहीं होगा नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.