Raksha Bandhan 2022, Puja Thali: रक्षा बंधन के पर्व में नियम और विधि का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए. रक्षा बंधन के पर्व में पूजा की थाली का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं पूजा की थाली सजाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-


रक्षा बंधन की थाली (Raksha Bandhan Thali 2022)
रक्षा बंधन पर राखी बांधते वक्त पूजा की थाली में क्या क्या होना चाहिए? ये सावल अक्सर इस अवसर पर याद आता है, लेकिन घबराने की आवश्यकता हम यहां बताते हैं कि थाली में किन किन चीजों को स्थान देना चाहिए-



  1. राखी (Rakhi)- ये त्योहार ही राखी का है तो थाली में सुंदर सी राखी रख लें. आप अपने भाई की उम्र और पंसद के हिसाब से राखी चुन सकती हैं. अगर भाई छोटा है तो उसके लिए पसंदीदा कार्टून वाली राखी ले सकती हैं अगर भाई बड़ा है तो उसके लिए सिंपल धागे वाली राखी ले सकती हैं. अगर उसे ब्रेसलेट का शॉक है तो आप उसकी पसंद का कोई ब्रेसलेट स्टाइल में राखी खरीद सकती हैं. आप चाहें तो मार्केट से राखी खरीद लें या फिर घर में भी राखी बना सकती हैं.

  2. रोली (Puja Roli) - कोई भी शुभ काम करते वक्त माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है. इसके लिए रोली का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपनी पूजा की थाली में रोली जरूर रख लें. वैसे तिलक लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. बीच माथे पर तिलक लगाने से शरीर को शक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसलिए राखी बांधने के बाद अपने भाई को तिलक जरूर लगाएं.

  3. चावल (Akshat in Puja)- माथे पर तिलक लगाने के बाद अक्षत यानि चावल लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए अपनी पूजा की थाली में थोड़े चावल के दाने भी रख लें. भाई को तिलक लगाने के बाद उस पर चावल लगा दें.

  4. दीपक (Deepak for Puja)- अब बारी आती है भाई की आरती करने की. जिस भाई से आप अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं उसकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए आरती की जाती है. इसके लिए आप थाली में एक दीपक जरूर रख लें. आप चाहें तो इसके लिए मिट्टी का दीया भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

  5. मिठाई (Sweet)- आखिर में भाई का मुंह मीठा कराना भी जरूरी होता है इसके लिए आप थाली में मिठाई रखना न भूलें. आप चाहें तो अपने भाई की पसंद की मिठाई घर पर भी बना सकती हैं. वैसे रक्षाबंधन पर कई जगह घेवर खिलाने का भी चलन है. आप कोई भी मिठाई रख सकती हैं.


Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर बहनें भाइयों को अवश्य सुनाएं ये कथा, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है ये कथा


Raksha Bandhan 2022: 12 अगस्त को सिर्फ इतने समय तक बांधी जाएगी राखी, नोट कर लें शुभ मुहूर्त