Haldi Tilak Benefits : माथे पर हल्दी तिलक लगाने से होते हैं कई फायदे, जानें क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व
Tips For Vastu : वैसे तो माथे पर लगे हर एक तिलक के अपने फायदे और मायने होते हैं, पर हल्दी के तिलक का महत्व ही कुछ और होता है.
Haldi Tilak Benefits : हिंदू धर्म (Hindu Religioun) में माथे पर तिलक लगाने का बहुत महत्व है. कहा जाता है इससे पॉजिटिविटी आती है और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह शांत होते हैं. इसलिए कोई भी कार्यक्रम, बिना तिलक के पूरा नहीं होता है. ग्रंथों और कथाओं में भी तिलक लगाने के कई फायदे बताए गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वैज्ञानिक अध्ययन में (scientific studies) भी हल्दी तिलक के फायदे के बारे में बताया गया है कि हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो त्वचा संबंधित रोगों को दूर करने का काम करते हैं. ज्योतिष श्वेता के मुताबिक हल्दी बृहस्पति का कारक होता और कुंडली में बृहस्पति ग्रह के संचालन के लिए हल्दी का तिलक लगाया जाता है. कुंडली में बृहस्पति अच्छा होने से भाग्य अच्छा होता है.आइए जानें हल्दी के तिलक के और क्या-क्या हैं फायदे-
- माथे के बीचों बीच तिलक लगाने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से आर्थिक परिस्थिति में सुधार होता हैं और धन की प्राप्ति होती हैं.
- यदि किसी भी व्यक्ति का बृहस्पति अशुभ है तो हल्दी के तिलक से इसके प्रभाव को पॉजिटिव बनाया जा सकता है.
- हल्दी का तिलक सिरदर्द की समस्या से निपटने में भी मदद करता है.
- मांगलिक कार्य में माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर उस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिलती है.
- किसी भी राशि का यदि बृहस्पति शुभ है तो हल्दी का तिलक उसे और भी ज्यादा शुभ बना देता है.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से हम काफी सारे संकट से बच जाते हैं.
- जब भी आप किसी शुभ काम के लिए बाहर जाएं, तो हल्दी का तिलक माथे पर जरूर लगाएं.
- इससे उसे कार्य में सफलता मिलेगी.हल्दी का तिलक लगाने से हमारे चेहरे पर निखार आता हैं और हमारा चेहरा शुद्ध होता हैं.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति अपना कार्य उत्साह के साथ करता है और उसे जल्दी सफलता भी मिलती हैं.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दिमाग शांत होता हैं तथा मानसिक बीमारियों के बचाव में भी काम करता हैं.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति के मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं.
ये भी पढ़ें :- Vastu Tips: किस दिशा में बना किचन परेशानियों को देता है दावत, संपत्ति का होता है नुकसान
Vastu Tips: घर के Main Gate पर लगाएं ये पौधे, नहीं होगी पैसे की कमी