माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व
Benefits Of Applying Tilak: हिंदू धर्म में तिलक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि माथे पर तिलक लगाने से सकारात्मकता आती है और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह शांत होते हैं.
![माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व benefits of applying tilak on forehead fact and significance माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/3a5302e2235455943bbbda26fb6a0d7e1663326567380343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tilak Benefits: सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाने का खास महत्व माना गया है. माना जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से सकारात्मकता आती है और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह शांत होते हैं. सामान्य दिनों या फिर किसी विशेष पर्व पर तरह-तरह के तिलक का प्रयोग किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा लाभकारी चंदन का तिलक माना जाता है. चंदन का तिलक लगाना सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं कि माथे पर तिलक क्यों लगाते हैं और इसके फायदे होते हैं.
माथे पर तिलक लगाने का धार्मिक महत्व
शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व बताया गया है. तिलक लगाने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और इससे अटके हुए काम भी बनते हैं. दिन के अनुसार तिलक लगाने पर शुभ फल मिलता है. मान्यता है कि सोमवार के दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है. वहीं मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना शुभ होता है. बुधवार के दिन सूखा सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा होती है. गुरुवार के दिन पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
शुक्रवार के दिन लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाने से घर में खुशहाली आती है. शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति को मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के मुताबिक चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.
तिलक लगाने का वैज्ञानिक महत्व
वैज्ञानिक आधार पर भी तिलक लगाने का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से मस्तिष्क को ठंडक मिलती है. इससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह अपने फैसले बहुत मजबूती से लेता है. चंदन का तिलक लगाने से मस्तिष्क को शीतलता मिलती है.
Swapna Shastra: सपने में दिखे घोड़ा तो जल्द मिल सकती है सफलता, स्वप्नशास्त्र से जानें मतलब
Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि लाता है धातु का कछुआ, जानें इसे रखने का सही नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)