Gomati Chakra Benefits: ज्योतिष में गोमती चक्र को बहुत ही उपयोगी पत्थर बताया गया है. ये एक खास तरह का छोटा पत्थर होता है, जो गोमती नदी में मिलता है. इसका रंग सफेद और हल्का पीलापन वाला होता है. गोमती चक्र के एक भाग में गोल चक्र जैसी आकृति प्राकृतिक रूप से उभरी रहती है. कहा जाता है कि यह पत्थर जिस घर में भी रहता है. वहां सुख और समृद्धि बनी रहती है. यह सभी समस्याओं को दूर कर आपके जीवन में हर प्रकार के द्वार खोल देता है. आइए जानते हैं कि गोमती चक्र जुड़े कुछ खास उपाय-



  • वास्तु दोष के बुरे प्रभाव से बचने के लिए मकान को बनाते समय 11 सिद्ध गोमती चक्र दक्षिण पूर्व दिशा में इमारत की नींव में दबा दें.

  • बीमारी व्यक्ति के सिर से 21 सिद्ध अभिमंत्रित गोमती चक्र सिर पर घुमाएं और उसे बीमारआदमी की पलंग में बांध दें. इस उपाय से वह जल्दी स्वस्थ होगा.

  • किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है, तो वो गोमती चक्र की माला पहनें. इस उपाय से बहुत लाभ होगा.

  • बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी आ रही है, तो सोमवार के दिन भगवान शिव को जल अर्पण करके 11 गोमती चक्र गंगाजल से धोकर बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में लाल वस्त्र में बांधकर रख दें.

  • दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर करने के लिए 11 सिद्ध गोमती चक्र को सफेद कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में फेंक दें. 

  • यदि आप किसी काम के लिए जा रहें हैं, तो 11 गोमती चक्र को अपनी जेब में रख लें. आपका का काम बन जाएगा 

  • सात सिद्ध गोमती चक्र लाल कपड़े में लपेटकर लॉकर या कैश बॉक्स में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती .

  • यदि बच्चे को नजर लग गई है, तो तीन गोमती चक्र काले कपड़े में काले धागे से बांध कर गले में बांध दें. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी ना डालें गर्म तवे पर पानी, नहीं तो हो सकता है अनर्थ


Vastu Tips: अगर आपकी तरक्की रुक जाए, बिना कारण अस्वस्थ रहें, तुरंत करें ये उपाय