(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Morning Tips: सुबह उठने के बाद कहीं आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे हैं
Best Early Morning Tips: सुबह उठकर कुछ गलतियां करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं. इसलिए ये गलतियां नहीं करनी चाहिए और इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Morning Tips: शास्त्रों में दिन की शुरुआत शुभ कार्यों के साथ करने पर जोर दिया है. माना जाता है कि सुबह उठकर यदि अच्छा कार्य करते हैं तो मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जो पूरे दिन आपको कार्यों को करने की ऊर्जा प्रदान करता है. यही कारण है कि सुबह उठकर गलतियां नहीं करनी चाहिए.
सुबह उठकर क्या नहीं देखना चाहिए
- मान्यता है कि सुबह उठकर तुरंत अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.
- सुबह उठकर जंगली जानवरों की तस्वीरें नहीं देखना चाहिए. माना जाता है कि इससे विवाद होने की संभावना बढ़ जाती है.
- सुबह उठकर स्वयं की परछाई भी नहीं देखनी चाहिए. माना जाता है कि परछाई देखने से अज्ञात भय, तनाव होता है. इसलिए सुबह उठकर ये गलती न करें.
सुबह उठकर क्या करना चाहिए
सुबह उठकर भगवान का स्मरण करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए. इसके साथ ही अपने हाथों की हथेली को देखना चाहिए. हथेली को देखते हुए इस मंत्र (Subah Uthne Ka MJantra) को बोलना चाहिए-
कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती।
करमूले तू गोविंद: प्रभाते करदर्शनम।।
इस मंत्र को बोलने से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि हाथ का आगे के भाग में लक्ष्मी जी, मध्य में मां सरस्वती और मूल में विष्णु भगवान का वास है. इसलिए सुबह उठकर हथेली को देखना अत्यंत शुभ माना गया है.
राहु करने लगता है परेशान
सुबह उठकर कुछ गलतियां करने से पाप ग्रह राहु परेशान करने लगता है. जो लोग सुबह उठकर नशा आदि करते हैं. उन्हें राहु अशुभ फल प्रदान करता है. कह सकते हैं कि ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष कभी कम नहीं होता है. सफलता पाने के लिए ऐसे लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
Horoscope 11 Jane 202: शनि की नजर है इन राशियों पर, शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.