Bhagya Rekha: हाथ में यह रेखा व्यक्ति को बनाती है धनी और सफल, क्या आपके हाथ में है ये रेखा
Hastrekha In Hindi: हाथ की रेखाएं बहुत कुछ कहती हैं. हथेली की इन रेखाओं में सफलता और असफलता का राज छिपा होता है. हथेली में एक ऐसी भी रेखा होती है जो व्यक्ति को धनवान बनाती है. इस रेखा को भाग्य रेखा कहते हैं.
Bhagya Rekha: भाग्य रेखा जिस व्यक्ति के हाथ में होती है. वह जीवन की सभी प्रकार की सुविधाओं का भोग करता है. मनुष्य के हाथ में प्रमुख रूप से तीन रेखाएं जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा पाई जाती हैं. इन रेखाओं के बाद सबसे विशेष रेखा होती है भाग्य रेखा.
भाग्य रेखा व्यक्ति के भाग्य के बारे में बताती है. भाग्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं पाई जाती है. भाग्य रेखा भी कई प्रकार की होती है. लंबी और सीधी भाग्य रेखा सबसे अच्छी मानी जाती है. हथेली पर अन्य शुभ रेखाएं और महत्वपूर्ण पर्वत उभार लिए हुए हों तो व्यक्ति जीवन बहुत सफलता प्राप्त करता है.
भाग्य रेखा हाथ में कहां होती है व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा का आसानी से पता लगाया जा सकता है. भाग्य रेखा कलाई से आरंभ होकर मध्यमा अंगुली के नीचे स्थित शनि पर्वत तक पहुंचती है. भाग्य रेखा कई अन्य स्थानों से भी आरंभ हो सकती है, लेकिन भाग्य रेखा का समापन शनि पर्वत पर या इसके आसपास होना चाहिए. भाग्य रेखा मणिकर्ण, शुक्र पर्वत, जीवन रेखा, चंद्र पर्वत या हृदय रेखा से भी प्रारंभ हो सकती है.
भाग्य रेखा से जुड़ी कुछ अहम बातें भाग्य रेखा जब मणिबंध यानि कलाई के पास से होकर सीधे शनि पर्वत तक बिना रूके या दोष राहित होकर पहुंचे तो उस व्यक्ति को जीवन हर प्रकार की सफलता प्राप्त होती है. ऐसे लोग उच्च पद प्राप्त करते हैं. भाग्य रेख यदि बीच में रूक जाए तो परेशानियों का सूचक होता है. वहीं जब भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर दो भागों में विभाजित हो होकर एक रेखा गुरु पर्वत पर आ जाए तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा व्यक्ति समाज में सम्मान और विभिन्न प्रकार से धन कमाना वाले होता है.
Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें