Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है. शिव पूजन के लिए प्रदोष व्रत का दिन बहुत खास माना जाता है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उनका व्रत रखते हैं और उनका विशेष पूजन करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में आने वाले प्रदोष व्रत के दिन पूजा का दोगुना फल मिलता है. प्रदोष का अर्थ होता है दिन का अवसान और रात्रि का आगमन यानी संध्याकाल. यह समय भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. इस समय वो सभी देवी-देवताओं के साथ कैलाश पर नृत्य करते हैं. 


साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत


साल का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. जो प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ते हैं उन्हें भौम प्रदोष कहा जाता है. पुराणों के अनुसार भौम प्रदोष के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है. ऐसा करने से स्वास्थ सम्बन्धी समस्याएं नहीं होती हैं.



भौष प्रदोष व्रत 2024 का शुभ मुहूर्त 


पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा. शिव पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 41 मिनट से रात  08 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.


साल के पहले प्रदोष पर बना शुभ संयोग


9 जनवरी को प्रदोष व्रत के साथ-साथ साल की पहली  मासिक शिवरात्रि भी है. शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक दिन ही पड़ने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. इस दिन किए गए पूजा-पाठ का अनंत गुना फल मिलेगा. मान्यता है कि अगर इस दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी पूजा करने से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.


प्रदोष व्रत का महत्व


शास्त्रों में कहा गया है कि प्रदोष व्रत रखने से दो गायों को दान करने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है. प्रदोष व्रत करने से दरिद्रता और ऋण के भार से मुक्ति मिलती है. यह व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से विवाह में आ रही सारी अड़चने दूर होती हैं. इस दिन व्रत रखकर रुद्राभिषेक करना चाहिए. इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.


भौष प्रदोष व्रत के दिन मंगलदेव की आराधना करने और हनुमान जी की पूजा करने से मांगलिक दोष खत्म होता है. भौम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें


बुद्धिमान और साहसी होते हैं इस मूलांक के लोग, हर चुनौती को करते हैं स्वीकार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.