लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले 'बृहस्पति' की बदली स्थिति, वृषभ राशि में बैठे चार ग्रह
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एक ग्रह की चाल में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इसका क्या असर हो सकता है, जानते हैं.
Lok Sabha Election Result 2024: भारतीय लोकतंत्र के लिए 4 जून 2024 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव के नतीजे आने हैं. इसके बाद नई सरकार का गठन होगा. किस पार्टी की जीत होगी और किसकी हार?
यह जानने के लिए लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी सब के बीच एक बड़ी खगोलीय घटना घटित हो चुकी है. देव गुरु बृहस्पति की स्थिति में बड़ा परिवर्तन हुआ है
ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति यानि गुरु ग्रह (Jupiter) को सभी ग्रहों में सबसे बड़ा माना गया है. ज्योतिष ग्रंथों मेंबृहस्पति को देवताओं का गुरू बताया गया है.
इस ग्रह का संबंध राजनीति, उच्च पद, शासन आदि से है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Result 2024) आने से पहले बृहस्पति ग्रह की स्थिति में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है, जो कहीं न कहीं आज आने वाले रिजल्ट के बाद की स्थिति की दशा और दिशा भी बता रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह का गोचर साल में एक बार होता है. बृहस्पति ग्रह का का गोचर (Guru Gochar 2024) वृषभ राशि में बीते 1 मई 2024 को हुआ था. गुरु का राशि परिवर्तन या गुरु का गोचर वृषभ राशि में हुआ था. इसके बाद 3 मई को ही गुरु वृषभ राशि में ही अस्त (Guru Ast 2024) हो गए थे.
पौराणिक ग्रंथों में गुरु का अस्त और उदय होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. जब गुरु अस्त होते हैं तो शुभ और मांगलिक कार्यों को नहीं किया जाता है.
लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पूर्व ही गुरु अस्त से उदय हुए हैं, जो नई सरकार के गठन के लिए बहुत ही शुभ संकेत है. ज्योतिष शास्त्र में जहां सत्ता सूर्य का कारक है वहीं शासन या प्रशासन का कारक गुरु है. इसलिए गुरु का उदय एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है.
गुरु उदय के बाद 4 जून को जो ग्रहों की स्थिति बन रही है वो कई मामलों में भारत के लिए अत्यंत शुभ फलदायी मानी जा रही है. जिस दिन नतीजे आ रहे हैं उस दिन त्रयोदशी की तिथि, शोभन व अतिगंड योग बना है, इसके साथ ही इस दिन भरणी नक्षत्र रहेगा, इसका स्वामी शुक्र ग्रह स्वयं अपनी ही राशि यानि वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. जो अत्यंत शुभ संयोग कहा जा सकता है.
चंद्रमा (Moon), मेष राशि (Mesh Rashi) में विराजमान रहेगा. जो की मंगल की राशि है. इस दिन वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति देखने को मिल रही है. यहां सूर्य, गुरु, शुक्र और बुध ग्रह गोचर कर रहे हैं.
4 जून 2024 को ग्रहों से बनने वाले शुभ योग इस प्रकार हैं-
- वाशि योग
- आनन्दादि योग
- सुनफा योग
- लक्ष्मी योग
इस दिन उन प्रत्याशियों को विशेष लाभ मिलने के आसार हैं जिनकी राशि राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है,क्योंकि इस दिन इन राशि वालों को शश योग का लाभ मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव में BJP कितनी सीटें जीत रही है? इस एस्ट्रोलॉजर ने बता दिया नंबर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.