Taurus zodiac Sign Horoscope Astrology: एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जोकि हास्य वीडियो और लघु फिल्म बनाते हैं. इनके एक नहीं बल्कि दो-दो यूट्यूब चैनल भी है. इनके 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.


हाल ही में एल्विश यादव ने प्रचलित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी-2 की ट्रॉफी अपने नाम की. बिग बॉस ओटीटी का विजेता बनने के बाद एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है. बिग बॉस ओटीटी जीतने से पहले भी एल्विश फेमस यूट्यूबर के तौर पर जाने जाते रहे हैं और उनकी प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं थी. 



किसी भी व्यक्ति की तरक्की या उपलब्धि का श्रेय उसकी मेहनत के साथ ही उसकी कुंडली और राशि पर भी निर्भर करता है. राशि का संबंध काफी हदतक आपके भाग्य से जुड़ा होता है. ज्योतिष के अनुसार, एल्विश यादव की राशि वृषभ है. जानते हैं इस राशि वाले लोगों की क्या-क्या विशेषताएं होती हैं और करियर में ये लोग कैसा मुकाम हासिल करते हैं.


एल्विश यादव की राशि: वृषभ (Taurus)



  • राशि चिह्न: बैल (Bull)

  • राशि तत्व: पृथ्वी (Earth)

  • स्वामी ग्रह: शुक्र (Venus)

  • अनुकूल दिशा: दक्षिण, पश्चिम


एल्विश यादव की राशि वृषभ (Taurus) है. ज्योतिष के अनुसार, राशिचक्र में वृषभ का स्थान दूसरा है. इस राशि का चिह्न बैल है, जिसका स्वभाव बहुत परिश्रमी और वीर्यवान होता है. लेकिन इनका स्वभाव शांत होता है. हालांकि जब इन्हें गुस्सा आ जाए तो ये उग्र रूप धारण करने में देर नहीं लगाते.


वृषभ राशि वालों का व्यक्तित्व
व्यक्तित्व की बात करें तो वृषभ राशि वाले शांतिप्रिय होते हैं. हर समस्या का समाधान ढूंढने के लिए ये गतिशील रहते हैं. इन्हें संगीत सुनना पसंद होता है. वृषभ राशि वाले अपनी वाणी और व्यक्तित्व से सभी को आकर्षित कर लेते हैं.


भाग्यशाली अंक
वृषभ राशि वालों का लकी अंक 6 होता है. इसीलिए 6 अंक की श्रृंखला 6, 15, 24, 33, 42, 51 भी इनके लिए शुभ मानी जाती है. इसके साथ ही 4, 5, 8 अंक शुभ, 3 अंक सम और 1, 2 अंक अशुभ फलदायी होते हैं.


भाग्यशाली रंग
बात करें लकी कलर की तो, नीला और जामुनी रंग वृषभ राशि वालों के लिए लकी होता है.


भाग्यशाली दिन
आपके राशि के स्वामी ग्रह “शुक्र” है. इसीलिए आपके लिए शुक्रवार का बहुत ही शुभ होता है और इसके साथ ही बुधवार और शनिवार का दिन भी वृषभ राशि वालों के लिए शुभ हैं.


भाग्यशाली रत्न
ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि वालों को हीरा रत्न धारण करना चाहिए. शुक्रवार के दिन शुभ मुहूर्त में इष्टदेव की उपासना के बाद आप हीर धारण कर सकते हैं, जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.


ये भी पढ़ें: Antariksh: क्या है अंतरिक्ष नाम का अर्थ, जानिए इसकी उत्पत्ति, व्यक्तित्व, अंक विज्ञान और लकी नंबर





















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.