June Birth Astrology In Hindi: साल के 12 महीने में जन्मे लोगों के भविष्य, स्वभाव, विशेषताओं आदि का अलग-अलग महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार साल के 12 महीनों की अपनी अलग खासियत होती है. बात करें जून महीने की तो, यह साल का छठवां महीना होता है. आइये जानते हैं इस महीने जन्मे लोगों का स्वभाव कैसा होता है, कौन सी विशेषताएं होती है और आप किन बातों में दूसरों से भिन्न हैं.
ज्योतिष के अनुसार, जन्म के साल और तारीख के साथ ही आपके जन्म के महीने का भी आपके जीवन और स्वभाव पर खास प्रभाव पड़ता है. अगर आपका जन्मदिन जून के महीने में है तो ज्योतिष के अनुसार इस महीने जन्मे लोगों का स्वाभाव गुस्सैल और जिद्दी वाला होता है. हालांकि ये लोग जुनूनी स्वभाव के भी होते हैं. बता दें कि जून के महीने में गूगल सीईओ पिचई, कांग्रेस के राहुल गांधी, एंडेलीना जोली, लियान नीसन, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, राजकुमार राव जैसे प्रसिद्ध लोगों का भी जन्मदिन पड़ता है.
1-10 जून के बीच जन्मे लोग
1-10 जून के बीच जिनका जन्मदिन होता है उनकी कुंडली में शुक्र शासन करता है. इसलिए ये लोग अपने कामों को अकेले की जगह समूह में करना पसंद करते हैं. आपमें प्राकृतिक आकर्षण होता है, जिससे आप जो चाहते हैं वो आपको मिलता है. आप अत्यधिक रचनात्मक, बुद्धिमान और बुद्धिशाली व्यक्तित्व के स्वामी हैं. इसके साथ ही आपमें अद्भुत संचार का कौशल भी है, जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं. भीड़ हो या समूह आप सभी के बीच एक अच्छे वक्ता साबित होते हैं. शुक्र का प्रभाव होने के कारण आप किसी भी चीज को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. नई-नई चीजों को देखने और जानने के लिए आपको यात्रा करना पसंद होता है.
11-20 जून के बीच जन्मे लोग
11-20 जून के बीच जिनका जन्मदिन होता है वो आशावादी स्वभाव के होते हैं. आप सक्रिय मन के स्वामी हैं जो दूसरों से अलग काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. लेकिन अपने काम को लेकर आप विचलित भी हो जाते हैं और ज्यादा देर तक अपने काम में रुचि बनाकर नहीं रख पाते हैं. आपका स्वभाव खुशमिजाज है और इस कारण आप बहुत सारे दोस्त बनाते हैं, लेकिन सभी पर विश्वास नहीं करते. आपमें गजब का आकर्षण होता है. इस व्यक्तित्व के कारण लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं.
21-30 जून के बीच जन्मे लोग
21-30 जून में जन्मे लोगों पर चन्द्रमा का प्रभाव होगा, जिस कारण आप अन्य लोगों के प्रति ग्रहणशील और संवेदनशील रहेंगे. आपका स्वाभाव और व्यक्तित्व सौम्य, कोमल, सदाचारी, संवेदनशील, कर्मठ, सहानुभूतिपूर्ण और निस्वार्थ वाला है. आपके मूड में बहुत जल्दी-जल्दी बदलाव आता है, जिस कारण आप हमेशा आत्म मंथन में लगे रहते हैं. आप दोस्त बनाने और किसी पर भरोसा करने में बहुत समय लगाते हैं. लेकिन अगर एक बार किसी पर भरोसा कर लें तो फिर उनके जुड़ जाते हैं. आप दया, उदारता और करुणा से भरे होने के कारण आप दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
जून महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व
- भावनाओं को नहीं करते व्यक्त: जून में जन्मे लोगों का एक नकारात्मक पहलू यह भी है कि ये लोग अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करते हैं. बल्कि ये अपनी भावनाओं को छुपाए रखते हैं.
- बेहतरीन पर्सनैलिटी: जून में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व ऐसा होता है कि आसपास के लोगों के बीच ये लोकप्रिय साबित होते हैं. दूसरे लोग भी इनके व्यक्तित्व से सीख लेते हैं.
- लव लाइफ: प्रेमी जीवन की बात करें तो जून में जन्मे लोग बहुत जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन इजहार करने में बहुत समय लगा देते हैं. हालांकि इनमें किसी को धोखा देने की प्रवृत्ति कम होती है.
- कला प्रेमी: जून में जिनका जन्मदिन होता है, ज्योतिष के अनुसार वो कला प्रेमी होते हैं. इनमें गायकी, डांसिंग, खेल, पेंटिंग आदि जैसी कई प्रतिभाएं होती हैं.
जून में जन्मे लोगों का लकी कलर, दिन, अंक और रत्न
लकी नंबर: 9 और 6
लकी कलर: हरा, पीला और मजेंटा
लकी दिन: रविवार, सोमवार और गुरुवार
लकी रत्न: माणिक्य, मोती
ये भी पढ़ें: Ekadashi Tithi: एकादशी के दिन क्यों नहीं खाने चाहिए 'चावल', वजह जान रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.