एक्सप्लोरर
गुरूजीः 18 मार्च को है जन्मदिन तो जान लें कैसा रहेगा ये साल
क्या आपका भी आज जन्मदिन है? अगर हां, तो आपके मन में अपने जीवन और कॅरियर को लेकर बहुत सवाल होंगे? आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे गुरूजी पवन सिन्हा. गुरूजी बताएंगे कैसे आप ना सिर्फ अपने जन्मदिन को शुभ कर सकते हैं बल्कि अपने आने वाले सालों के दोषों को भी दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपका ये साल.

नई दिल्लीः क्या आपका भी आज जन्मदिन है? अगर हां, तो आपके मन में अपने जीवन और कॅरियर को लेकर बहुत सवाल होंगे? आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे गुरूजी पवन सिन्हा. गुरूजी बताएंगे कैसे आप ना सिर्फ अपने जन्मदिन को शुभ कर सकते हैं बल्कि अपने आने वाले सालों के दोषों को भी दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपका ये साल.
कैसा रहेगा आने वाले साल - आपका आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. अगर आने वाले समय में आप कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो कर लें इससे आपको लाभ ही होगा. आज सोचे गए कार्य ढेड़ साल बाद लाभ देंगे. आने वाले 12 महीनों में आप जिस भी काम में हाथ डालना चाहते हैं तो डाल लें. स्वास्थ्य - आपके चिड़चिड़ापन और गुस्सा बढ़ने के कारण करीबी लोग दूर हो सकते हैं. आने वाला साल आपकी सेहत के कारण अच्छा़ नहीं है. इस साल इंफेक्शन की समस्या के भी योग बन रहे हैं. यदि आपको पेट और सांस में दिक्कत हो तो सतर्क हो जाएं. तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं. अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है. ये महीने रहेंगे भाग्यशाली - 2018 में मई, अगस्त, सितंबर, नवंबर और 2019 में फरवरी महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. शुभ कार्य करने हो तो इन महीनों में कर सकते हैं. अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए रोजाना सूर्य के सामने आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion