नई दिल्लीः अगर आज आपका जन्मदिन है तो इस साल आपके जीवन में कई खुशियां आ सकती हैं. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं इस साल आपके जीवन में कौन सी खुशियां आने वाली हैं. इस साल आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही गुरूजी बताएंगे ये साल कैसे आपके लिए खास है. तो चलिए जानते हैं इस साल जन्मदिन पर आपकी किस्मत क्या उपहार देने वाली है.


आने वाले साल-
आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. इस साल आप नया काम सीख सकते हैं. आपको बिजनेस में नया काम शुरू हो सकता है. यदि आपकी ख्वाहिश विदेश जाने की है तो वो जल्दी ही पूरी होगी. इस साल आपको विदेश जाने का मौका मिलेगा.


ये महीने हैं अच्छे-  
अप्रैल, जुलाई, अगस्त, नवम्बर, अगली फरवरी और मार्च अच्छे महीने हैं. इन महीनों में आप कोई शुभ काम कर सकते हैं.


करें ये काम-  




  • घर के बुजुर्गों की सेहत और उनके साथ संबंध का ख्याल रखें.

  • टीचर और दोस्तों के साथ संबंध का भी ख्याल रखें.

  • चिड़चिड़ापन पर नियंत्रण पाने का उपाय करें. अन्यलथा आपको नुकसान हो सकता है.

  • गुरु, टीचर या बुजुर्ग से पीले रंग का धागा दाहिनी कलाई में बंधवायें.

  • रोजाना गोमाता को गुड़ खिलाएं. इससे आपका साल और बेहतर होगा.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.