आज का राशिफल, 12 अप्रैल गुरूवार: आज जन्मदिन हैं तो शुरू के 7 महीने ना करें शुभ काम
![आज का राशिफल, 12 अप्रैल गुरूवार: आज जन्मदिन हैं तो शुरू के 7 महीने ना करें शुभ काम Birthday horoscope prediction](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/11162444/indemx.php_.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज 12 अप्रैल को आपका भी जन्मदिन है तो आप शुभ काम ना करें. खासतौर पर शुरू के महीनों में. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज जन्मदिन वाले लोगों का आने वाला साल कैसा रहेगा. साथ ही जानिए. आपके जीवन में क्या कुछ खास होने वाला है.
आने वाला साल- आपको आने वाले 12 महीनों में सावधानी से रहना होगा. आप शुरू के 7 महीनों में नया काम करने से बचें. आपको कुछ परेशानियां हो सकती हैं. मई से फरवरी तक नया काम ना करें. अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं. ये साल आपके लिए बहुत अच्छा है.
करें ये काम- आप किसी भी जल्दी से भरोसा ना करें. रिश्तों के प्रति सावधान रहें. रोज एक दीपक जलाकर उत्तर-पूर्व दिशा में ईष्ट का ध्यान करें. गाय को ग्रास खिलाएं. बृहस्पतिवार को शहद का दान करें. इससे आपकी मुश्किलें थोड़ा कम होगी.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)