नई दिल्लीः आज रविवार 25 मार्च है. अगर आपका भी आज जन्मदिन हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपकी सेहत कैसी रहेगी. अगर आपकी सेहत अच्छी रहेगी आप तभी जीवन में आगे तरक्की कर पाएंगे और अधिक मेहनत कर पाएंगे. आज गुरूजी पवन सिन्हा आपके जन्मदिन के मौके पर बताएंगे वो उपाय जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करेंगे. चलिए जानते हैं आपकी सेहत सालभर कैसी रहने वाली है.
आने वाले महीने-
आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. आप बस मेहनत करते रहें और मल लगाकर पढें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.
आपकी सेहत-
आने वाले साल में आपको पेट,कमर और गले संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. पेट, पीठ, गले और सिर के मामलों में सावधान रहें. हार्मोन्स से संबंधी दिक्कत होने पर ख्याल रखें अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के संपर्क में रहें और डॉक्टर से सलाह करती रहें. हड्डियों में दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखें. हड्डियों में दिक्कत के कारण बनते कार्य रुक सकते हैं.
ये महीने हैं अच्छे-
जून, अगस्त, सितंबर, दिसंबर, जनवरी और मार्च 2019 बहुत अच्छे महीने हैं. आप इन महीनों में अगर कुछ नया पढ़ने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं आपको सफलता जरूर मिलेगी. इन महीनों में किए गए कार्यों के नतीजे भी अच्छे मिलेंगे. कुछ नए ज्ञान और नई विद्या आपको सीखने को मिलेगी.
करें ये काम-
अपना साल बेहतर बनाने के लिए क्रोध पर नियंत्रण करें. आलस्य को दूर भगाएं. अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं.
अपनाएं ये उपाय-
सेहतमंद रहने और जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने गुरु के हाथों पीला धागा दाहिनी कलाई में धारण करें. बृहस्पतिवार को हल्दी, चावल, शहद, गुड़ का दान जरूर करें. गाय की सेवा करें. इसके अलावा रोजाना अपने हाथों से घर के बुजुर्गों को जल जरूर पिलाएं.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.