नई दिल्लीः क्या आज आपका भी जन्मदिन हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, इस साल ना सिर्फ आपके प्रमोशन होने के संकेत है बल्कि इस साल आप नया वाहन भी ले सकते हैं. ये साल आपके लिए बहुत भाग्यशाली है. कई और चीजें इस साल आपके लिए अच्छी होंगी. चलिए जानते हैं गुरूजी पवन सिन्हा से 28 मार्च को जन्मदिन वाले लोगों का आने वाला साल क्या खुशियां लेकर आने वाला है.
आने वाला साल-
आने वाले 12 महीने आपके बहुत अच्छे हैं लेकिन आपको जमकर मेहनत करनी होगी आपको उसके अच्छे परिणाम मिलेंगे.
जीवन में होंगे ये बदलाव-
इस साल आपके जीवन में कोई नया कार्य होगा. आप या तो घर बदल सकते हैं या घर बना सकते हैं. इतना ही नहीं, इस साल आपका प्रमोशन हो सकता है. साथ ही नया वाहन लेने के भी संकेत हैं. आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है. ये साल आपके जीवन में खुशियां भर देगा.
सेहत-
बेशक, साल आपके लिए अच्छा है लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से समय अच्छा नहीं है. आपकी सेहत आपका साथ नहीं देगी.
रिश्ते-
इस साल आपको मित्रों के साथ संबंध मर्यादित रखने होंगे क्योंकि आपको आगे चलकर समस्याएं हो सकती हैं. इतना ही नहीं, दोस्ती को विवाह में बदलते हुए भी खास ध्यान रखें और सोच-समझकर फैसला लें. रिश्तों को मजबूत करने के लिए रोजाना एक मुट्टी चावल किसी बर्तन में एकट्ठा किया करें. एकट्ठा किए गए चावल को पूर्णमासी के दिन दान कर दें.
रिश्तों में दिक्कत आने पर करें ये खास उपाय-
घर के सभी लोग चांदी का तार या टुकड़ा कभी-कभी नदी में बहाएं. कोशिश करें अमावस्या या पूर्णमासी में चांदी का तार या टुकड़ा बहाएं. कई बार इंसान का संबंध कहीं टिक ही नहीं पाता है ऐसे इंसान का हर किसी के साथ मतभेद हो जाता है. ऐसा ज्यादातर 28 साल से 36 साल की आयु में अधिक होता है. संबंध टिक ना पाने की स्थिति में व्यक्ति को दवाईयों का दान करना चाहिए. विशेष व्यक्ति से संबंध बिगड़ रहे हों तो आप शुक्रवार को नमक का त्याग करें. विशेष व्यक्ति से संबंध बिगड़ रहे हों तो आप अपने ईष्ट की आराधना करें
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.