Birthmark on Face: कुछ लोगों के शरीर पर जन्म से ही कुछ निशान होते हैं. जिन्हें बर्थ मार्क कहा जाता है. समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि चेहरे पर दिखने वाले जन्म चिह्न का हमारे जीवन और भविष्य पर बड़ा महत्वपूर्ण प्रभाव होता है. ये निशान व्यक्ति के भाग्य और दुर्भाग्य को दर्शाते हैं पर सभी निशान का अपना एक अलग महत्व होता है.आइए जानते हैं चेहरे पर बर्थ मार्क का क्या अर्थ होता है?
- अगर किसी व्यक्ति के माथे पर बर्थ मार्क होता है तो ऐसे व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज होता है. ऐसे लोग करियर और व्यापार दोनों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं.
- किसी व्यक्ति के माथे के बीच में बर्थ मार्क है तो इस तरह के व्यक्ति की पर्सनालिटी काफी आकर्षक होती है. ये लोग सभी को खुश करने की कोशिश में रहते हैं, जिसकी वजह से इनका रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता.
- गाल पर बर्थ मार्क वाले लोग अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित होते हैं. ये अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत सक्रिय रूप से प्रतिबंध रहते हैं.
- अगर किसी पुरुष के अगर दाहिने गाल पर बर्थ मार्क है तो इसका ऐसे व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर किसी महिला के दाहिने गाल पर बर्थमार्क होता है तो ऐसी महिला की शादी बहुत ही सम्मानित व्यक्ति से होती है.
- अगर किसी व्यक्ति के गर्दन के पिछले हिस्से पर बर्थ मार्क है तो वह व्यक्ति बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया वाला होता है. ऐसे लोगों को गुस्सा अधिक आता है.
ये भी पढ़ें:-
Colour Astrology: बुधवार के दिन पहनें इन रंगों के कपड़े, मिलेगी तरक्की, जीवन बनेगा सुखमय
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.