Kali Mirch ke Totake: काली मिर्च के 4 टोटके बनाएंगे बिगड़े काम, भर जाएगा धन का भंडार
Black pepper remedy: ज्योतिष उपाय में काली मिर्च को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसके उपाय लोगों को विशेष लाभ दिलाते हैं. काली मिर्च के टोटके आर्थिक लाभ कराते हैं और संकटों से छुटकारा दिलाते हैं.
Kali Mirch Upay: ग्रह-नक्षत्रों की दशा और दिशा हर व्यक्ति को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है. रसोई में उपयोग किए जाने वाले कई मसालों में काली मिर्च को बहुत गुणकारी माना गया है. यह ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं.
धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए काली मिर्च के टोटके बहुत उपयोगी हैं. आइए जानते हैं कालीमिर्च से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में.
काली मिर्च के चमत्कारी टोटके
- धन लाभ के लिए काली मिर्च का ये टोटका बहुत असरदार है. काली मिर्च के 5 दाने लें और इसे 7 बार अपने सिर के ऊपर से घुमाकर किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें. काली मिर्च के पांचवें दाने को आसमान की ओर उछालें और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं.
- शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी काली मिर्च का टोटका बहुत उपयोगी है. इसके लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान किसी जरूरतमंद को दान कर दें. काली मिर्च का ये टोटका से शनि की ढैय्या से छुटकारा दिलाता है.
- काम में बार-बार बाधा आती हो तो काली मिर्च का ये उपाय आएमाएं. घर से बाहर निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें. अब इस काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर की तरफ निकल जाएं. आप जिस भी काम के लिए यात्रा पर जाएंगे, वह जरूर सफल होगा.
- बुरी नजर उतारने या नजर उतारने के लिए भी काली मिर्च के टोटकों का इस्तेमाल किया जाता है. घर के किसी कोने में काली मिर्च के 7-8 दाने दिए में रखकर इसे जला दें. आर्थिक तंगी दूर होती है और जर दोष से भी छुटकारा मिलता है.
Ravivar Ke Upay: सारे बिगड़े काम बनाते हैं रविवार के दिन किए गए ये 4 आसान उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.