जिंदगी में ऐसे मौके कई बार आते हैं जब आर्थिक स्थितियां कमजोर होने लगती हैं. खर्चा बेतहाशा बढ़ जाता है और आय का स्रोत बंद हो जाते हैं. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. बात अगर ज्योतिष की करें तो राहु की बुरी दशा और शनि के दुष्प्रभाव इन हालात के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
इन हालात से बचने के लिए आपको काले तिल के कुछ उपाय बता रहे हैं. मान्यता है कि ये सभी उपाय परेशानियों को दूर करते हैं, दरिद्रता को खत्म करते हैं और आपको धन-वैभव से संपन्न बनाते हैं.
1-सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जलभरकर उसमें थोड़े से तिल डालें और फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप जरूर करें. यह उपाय रोज करने आपके तमाम दुखों का अंत हो जाएगा.
2-सूरज उगने से पहले और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के जगने से पहले सो कर उठ जाएं. मुट्ठी भर काले तिल ले जाकर छत पर डाल दें. मान्यता है कि जैसे-जैसे पक्षी तिल को चुगेंगे वैसे-वैसे आपकी परेशानियां खत्म होती जाएंगीं.
3-शनिवार को बहते जल में काले तिल को प्रवाहित करना एक बहुत असरदार उपाय है. मान्यता है कि इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या दूर होती है.
4-अगर आप चाहते हैं कि जब भी आप किसी जरूरी काम के लिए जाएं और आपको सफलता ही मिले तो इस उपाय को आजमा सकते हैं. प्रचलित मान्यता है कि घर से निकलते वक्त मुट्ठी भर तिल अपने साथ लें और सड़क पर किसी कुत्ते के सामने ढाल दें अगर कुत्ता वह तिल तो समझो आपको जरूर कामयाबी नहीं मिलेगी. अगर कुत्ता नहीं खाता है तो समझो कुछ बाधा आएगी.
यह भी पढ़ें:
अक्षरा सिंह ने किया अनुभव सिन्हा पर पलटवार, कहा-'भोजपुरी में नंगा नाच तो बॉलीवुड में क्या होता है?'