Mercury Transit 2022, Bodh Gochar 2022: बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध का 2 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन हो रहा है. इस राशि परिवर्तन पर कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है आइए जानते हैं इन राशियों का राशिफल-
मेष राशि (Aries)- वाणी की मधुरता बनाए रखें. वाणी दोष की स्थिति बन सकती है. आपकी राशि राहु और मंगल की युति बनी हुई है. इस समय आपको अपने स्वभाव पर विशेष ध्यान देना होगा. जिद करने की आदत से बचना होगा नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. धन लाभ की स्थिति बन सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)- बुध ग्रह का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है. 2 जुलाई 2022 को बुध आपकी राशि में प्रात: 9 बजकर 40 मिनट पर प्रवेश करेंगे. मिथुन में बुध का आन धन और करियर से जुड़े मामलों में लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान नई योजना बना सकते हैं. मित्रों का सहयोग प्राप्त करेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए करियर और जॉब के मामले में अच्छे फल लेकर आ सकता है. प्रमोशन या नई जॉब भी दिला सकता है. इस दौरान मन प्रसन्न रहेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी, आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. कुछ मानसिक तनाव हो सकता है, अज्ञात भय की स्थिति भी बन सकती है. धैर्य रखना होगा. सोच समझ कर फैसले लेगें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)- बुध का गोचर आपके लिए कुछ सेहत से जुड़ी दिक्कतें लेकर आ सकता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. यदि कोई पुराना रोग है तो उसे अनदेखा न करें. धन का हिसाब किताब रखने के लिए ये समय अच्छा है. बैंक, फाइनेंस आदि के कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. यदि नई जॉब की तलाश कर रहे हैं तो प्रयासों में सफलता मिल सकती है.
Pearl Gemstone Benefits : स्ट्रेस को दूर और मन को शांत रखता है ये करामती रत्न
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.