एक पुरानी कहावत है जिसको बोलना नहीं आता उसे कुछ नहीं आता है. इसी तरह कहा जाता है कि अच्छा सेल्समेन गंजे को भी कंघी बेच देता है. इन कहावतों से स्पष्ट है कि जीवन में बोलने या बातचीत का कितना अधिक महत्व है. इस पर आवाज सुरीली और मधुर हो तो चार चांद लग जाते हैं.


जो लोग गायन में करियर बनाना चाहते हैं. एंकर वक्ता और साक्षात्कार कर्ता बनना चाहते हैं उन्हें बुध और शुक्र ग्रह को बलवान बनाना चाहिए. बुध ग्रह को बल देने के लिए बुधवार को हरी वस्तुओं को दान करें. गणेश भगवान की पूजा करें. कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को व्रत भी कर सकते हैं. साथ ही ओम् ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें. इससे वाणी स्पष्ट और मधुर होगी.


शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य का देवता माना जाता है. ऐश्वर्य से आपकी बात का प्रभाव और बढ़ जाता है. नेतृत्वकर्ता के लिए प्रसिद्धि आवश्यक सी होती है. कलाकारों के लिए अत्यावश्यक है. शुक्र के बढ़ावे से ऐश्वर्य और नाम में वृद्धि होती है. शुक्र को बल देने के लिए शुक्रवार को मिश्री एवं दूध की मिठाइयां देवी मां को चढ़ाएं. ओम् द्रां दीं दौं सः शुक्राय नमः का जाप करें.


बुध और शुक्र दोनों का प्रभाव एक साथ बढ़ाने के लिए हरे-सफेद फलों और वस्तुओं का प्रयोग बढ़ाएं. दोनों ग्रह किशोरावस्था और युवावस्था के प्रतीक हैं. हर हाल खुद को अपडेट और उूर्जावान बनाए रखें.