Office Astrology: नाराज बॉस को कैसे प्रसन्न करें, किस ग्रह की नाराजगी से बॉस हो जाते हैं नाराज, किस राशि वालों को रहना है सावधान
Boss: कुंडली में कौन सा ग्रह है जो बॉस की प्रसन्नता या बॉस की नाराजगी प्रदान करता है, आखिर क्या कारण है कि बॉस नाराज हो जाते हैं ?
![Office Astrology: नाराज बॉस को कैसे प्रसन्न करें, किस ग्रह की नाराजगी से बॉस हो जाते हैं नाराज, किस राशि वालों को रहना है सावधान Boss gets angry due to the displeasure of which planet People of Which zodiac sign has to be careful Office Astrology: नाराज बॉस को कैसे प्रसन्न करें, किस ग्रह की नाराजगी से बॉस हो जाते हैं नाराज, किस राशि वालों को रहना है सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/c3939d98b3cfb5cddfa228c471597c7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Office Astrology: आखिर क्या कारण है कि बॉस नाराज हो जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल सही नहीं रह पाता. मन लगाकर काम करने के बाद भी कोई न कोई कमियां निकाल कर क्लास ले लेते हैं. प्रायः बॉस का मूड खराब होने पर कोप का भाजन बनना पड़ता है. और यहीं नहीं अन्य सहयोगियों पर गलतियों पर बॉस क्रोधित नहीं होते हैं यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं.
आखिर कुंडली में कौन सा ग्रह है जो बॉस की प्रसन्नता या बॉस की नाराजगी प्रदान करता है. कुंडली में जो बॉस है वह है सूर्य. सूर्य ग्रह की कृपा से ही बॉस की कृपा प्राप्त होती है. यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है, और शुभ ग्रहों से उसका कनेक्शन है तो बॉस भी प्रसन्नता से सदैव आपके सिर पर हाथ रखते हैं, लेकिन अगर वहीं सूर्य की स्थिति बिगड़ जाए या सूर्य पीड़ित हो जाए तो वहीं बॉस आपको बिल्कुल नहीं पसंद करते और स्थिति यहां तक आ सकती है, कि बॉस के साथ तालमेल खराब होने पर नौकरी तक छोड़नी पड़ जाती है. बॉस का पूरा सपोर्ट न मिलना या बॉस का बहुत ज्यादा नाराज होने का एक कारण पितृदोष भी हो सकता है. कुंडली में राहु और सूर्य की युति या राहु के ग्रिप में पूरी तरह सूर्य का आ जाना पितृदोष का निर्माण करा देता है. यदि यह पितृदोष करियर हाउस से कनेक्ट कर जाए तो जान लीजिए कि बॉस की निगाह सदैव टेढ़ी रहेगी.
कुंडली में सूर्य नीच का हो जाए हो कर पीड़ित हो जाए तो भी बॉस के साथ तालमेल बहुत अच्छा नहीं रहता है. लग्नेश यानी चित के स्वामी को अस्त कर दे तो जानिए, कि सदैव बॉस आक्रमक रहते हुए बहुत दबाव बनाकर काम कराते हैं. यदि कुंडली में करियर हाउस यानी दशम भाव का स्वामी पीड़ित हो जाए और क्रूर ग्रहों के साथ हो जाएं, तो भी बॉस की क्रूरता का सामना करना पड़ता है.
पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार कन्या, मकर और मीन राशि वालों को सूर्य को प्रसन्न करना अति आवश्यक होता है. कन्या राशि वालों को अपने बॉस के प्रति शत्रुता नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यदि कन्या राशि वालों से बॉस नाराज हो गए तो व्यक्तिगत विवाद होने लगता है. मकर राशि वालों को बॉस को अति आदर देना चाहिए. मीन राशि वालों को बॉस के ज्ञान का लाभ लेना चाहिए एवं बॉस से गुरु की भांति कुछ न कुछ सीखना चाहिए.
कैसे करें बॉस को प्रसन्न
सर्वप्रथम व्यवहारिक रूप से तो ऑफिस में जो जिम्मेदारी बॉस देते हैं, उसको बहुत ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए. ज्योतिषीय उपाय में सुबह सूर्योदय के पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर सूर्य को तांबे के पात्र से जल दीजिए, उसमें आधी चम्मच शक्कर लाल पुष्प लाल चंदन और यदि लाल चंदन न हो तो रोली डालकर अर्घ्य दीजिए और ध्यान रखना चाहिए कि अर्घ्य देते समय जल के छींटे पैर पर न आए.
- सूर्य को प्रसन्न करने के लिए समय का महत्व और नियम का पालन करना जरूरी है, सूर्य नारायण स्वयं समय के पाबंद है सदैव समय पर उदय होते हैं और समय पर ही अस्त होते हैं. सूर्य के उदय होते ही सभी जीव-जन्तु अपने कार्य में लग जाते हैं, पूरी सृष्टि गतिमान हो जाती है. बॉस सूर्य को रिप्रेजेंट कर रहें हैं इसलिए सूर्य की भांति ऑफिस में समय से आना जाना चाहिए. समयबद्ध कार्य करने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.
- सांसारिक जगत में सूर्यदेव का प्रतिनिधित्व पिता करते हैं, ऐसे में पिता की सेवा, उनको प्रसन्न रखें और अधिक समय पिता के साथ व्यतीत करना चाहिए. पिता का मार्गदर्शन करियर में उन्नति दिलाने वाला होगा.
- सूर्य नारायण को प्रसन्न करने के लिए गायत्री मंत्र का नित्य जाप बहुत कारगर होता है. उगते हुए सूर्य नारायण के सामने खड़े होकर यह जाप करना चाहिए.
'ॐ भूर्भुवः स्वः' तत् सवितुर्वरेण्यं।
भर्गोदेवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात्।
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)