जॉब और बिजनेस में इस राशि के लोग पाते हैं अपार सफलता, नए-नए आइडिया से दूसरों को करते हैं इंप्रेस
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जॉब और बिजनेस के क्षेत्र में इस राशि के लोग अपार सफलता प्राप्त करते हैं. इन राशियों के बारे में आइए जानते हैं.
![जॉब और बिजनेस में इस राशि के लोग पाते हैं अपार सफलता, नए-नए आइडिया से दूसरों को करते हैं इंप्रेस Boys and girls of this zodiac get success in job and business impress others with new ideas जॉब और बिजनेस में इस राशि के लोग पाते हैं अपार सफलता, नए-नए आइडिया से दूसरों को करते हैं इंप्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/c6d90a4143737e48eb1e3fc815b8bb65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां भी जॉब, बिजनेस और करियर की सफलता के बारे में जानकारी देती हैं. वे कौन सी राशियां हैं जो इन क्षत्रों में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं, आइए जानते हैं.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले हर कार्य को बहुत ही फुर्ती से करते हैं. इन्हें आज के कार्य को कल पर टालना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. जिस कारण ये अपने टारगेट को बहुत आसानी से पूरा कर लेते हैं. यही आदत इनकी सफलता में अहम भूमिका निभाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल को ग्रहों का सेनापति बताया गया है. ये ऊर्जा से भरे रहते हैं. मेष राशि वालों की कुंडली में जब शुभ ग्रहों की संख्या अधिक होती है तो ये करियर में सफलता का परचम लहराते हैं. ये विदेशों में भी धन कमाते हैं. ये आईटी, कंस्ट्रक्शन, भूमि आदि से जुड़े कार्यों से धन प्राप्त करते हैं. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले हर कार्य को बहुत ही सोच समझ कर करने वाले माने जाते हैं. ये संतुलन और समरुपता से लोगों को दिल जीतने में माहिर होते हैं. तुला राशि का चिन्ह तराजू है जो संतुलन का प्रतीक है. तुला राशि वालों की कुंडली में यदि शुभ योगों का निर्माण हो तो ये जॉब, बिजनेस में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. ये बड़ी फैक्ट्री या ऑफिस के मालिक होते हैं. ये दूसरों से काम निकलवाने में निपुण होते हैं. इनके पास आइडिया की कमी नहीं रहती है. ये प्लानिंग करने में भी दक्ष होते हैं. ये हर कार्य को बहुत ही सोच समझ कर और योजना के साथ करने पर विश्चवास रखते हैं. ये धन का महत्व बहुत अच्छे ढंग से समझते हैं. इसीलिए धन का अनावश्यक व्यय करना इन्हें अच्छा नहीं लगता है. ज्योतिष शास्त्र में तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. शुक्र को भोग विलास, विदेश, पर्यटन आदि का कारक माना गया है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है.
कुंभ राशि (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि का स्वामी शनि को माना गया है. शनि को कर्मफलदाता और न्यायाधीश भी कहा गया है. शनि को कर्म करने वाला माना गया है. कुंभ राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव देखने को मिलता है. कुंभ राशि के लोगों की कुंडली में जब शनि की स्थिति मजबूत और शुभ होती है तो ये परिश्रमी होते हैं. परिश्रम से ऐसे लोग सफलता की कहानी लिखते हैं. ये कम साधन में भी अपार सफलता प्राप्त करते हैं. ये अपने काम के प्रति बहुत ही गंभीर रहते हैं. ये सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए तैयार रहते हैं. ये परिश्रम करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. जिस कारण धन की देवी लक्ष्मी जी भी इन पर मेहरबान रहती हैं. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology: शनि अस्त अवस्था में ही करेंगे 'नक्षत्र परिवर्तन', इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
Baital Pachisi : बैताल ने पूछा पापी कौन? तो विक्रम ने दिया ये उत्तर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)