Astrology, Zodiac Sign :  धन का अपव्यय करना अच्छा नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी की राशि में पाप ग्रहों की दृष्टि पड़ने लगती है तो ऐसे लोग धन के मामले में थोड़े से लापरवाह हो जाते हैं. जवानी में ऐसे लोग दोस्तों के नाम पर जमकर खर्चा करते हैं. पार्टी, महंगे गैजेट और अन्य चीजों पर जमकर धन का व्यय करते है. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


कर्क राशि (Cancer)-  ज्योतिष शास्त्र में कर्क राशि को राशि चक्र के अनुसार चौथी राशि माना गया है. इसके स्वामी चंद्रमा हैं और चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है. इसके साथ ही चंद्रमा का स्वभाव चंचल माना गया है. कर्क राशि वालों की कुंडली में जब चंद्रमा अशुभ और पाप ग्रह राहु या केतु से पीड़ित होता है और कुंडली के 12 वे भाव से जब संबंध बनता है तो ऐसा जातक धन का जमकर व्यय करता है. ऐसे लोगों के मित्र बहुत होते हैं. इन्हें दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. ये दोस्तों को खुश करने के लिए पैसों की परवाह नहीं करते हैं. कई बार इस आदत का लोग गलत फायदा भी उठाते हैं. जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है.


कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि जब चंद्रमा या राहु-केतु के संपर्क में आते हैं तो ऐसे व्यक्ति अतिउत्साही होते हैं. कुंडली का 12 भाव जो व्यय का कारक माना गया है, जब कुंडली का ये भाव पीड़ित हो जाता है या फिर यहां पर शुक्र की मौजूदगी होती है तो ऐसे लोग धन के मामले में खुले हाथ के होते हैं. इन्हें मित्रों के बीच रहना पसंद आता है. इन्हें दोस्तों के साथ पार्टी करना, घूमना, शॉपिंग करना अच्छा लगता है. कभी ऐसे लोगों राह से भटक भी जाते हैं और गलत चीजों का भी सेवन करने लगते हैं इससे इन्हें बचना चाहिए. इन्हें लग्जरी लाइफ पसंद आती है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है.


Shani Dev : शनि आ रहे हैं 'कुंभ राशि' में, इन राशि राशियों पर अब शुरू होगी कष्टकारी साढ़ेसाती और ढैय्या


Rahu Transit 2022 : कर्क राशि वालों को राहु का गोचर देने जा रहा है सेवा फल, इन बातों का रखना होगा ध्यान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.