प्यार का इजहार करने में बहुत टाइम लेते हैं ऐसे लड़के, जिनका नाम इन 'अक्षरों' से शुरू होता है
Astrology: प्यार के मामले में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने दिल की बात जुंबा तक लाने में बहुत समय लेते हैं. कभी कभी इस कारण परेशानी भी उठानी पड़ती है.
![प्यार का इजहार करने में बहुत टाइम लेते हैं ऐसे लड़के, जिनका नाम इन 'अक्षरों' से शुरू होता है Boys Whose Names Start With These Letters They Are Shy It Is Very Difficult To Express Love प्यार का इजहार करने में बहुत टाइम लेते हैं ऐसे लड़के, जिनका नाम इन 'अक्षरों' से शुरू होता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/2c22fe819aa15e51ca2a04c5e056ef34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम का प्रथम अक्षर भी स्वभाव के बारे में बताता है. जिन लड़कों का नाम इन अक्षरों से आरंभ होता हैं, वे अपने दिल की बात को जुंबा तक लाने में बहुत समय लेते हैं. ऐसे लड़के शर्मिले कहे जाते हैं. इन्हें प्यार का इजहार करने में समय लगता है, जिस कारण कभी कभी इन्हें दिक्कतों का भी समाना करना पड़ता है. ये अक्षर कौन से हैं आइए जानते हैं-
"K" अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है ये काफी संकोची होते हैं. ये अपने दिन के जज्बात को बयां करने में काफी समय लेते हैं. कई बार इसी संकोच के कारण इन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
"M" अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होते है, ये वैसे तो साहसी होते हैं, आत्मविश्वास भी इनमे खूब होता है, लेकिन जब बात प्यार के इजहार की आती है तो इनके पसीने छूट जाते हैं. ये दिल की बात कहने में बहुत टाइम लेना पड़ता है. ऐसे लड़कों की दिल की बात कहलवाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं.
"J" अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होतो हैं ये काफी चंचल होते हैं, लेकिन प्यार को जाहिर करने में इन्हे भी बहुत मुश्किल पेश आती है. जिसके चलते कई बार इन्हें स्वयं पर गुस्सा भी आता है. ये अच्छे प्रेमी साबित होते हैं, लेकिन ये अधिक संकोची होती हैं.
"Y" अक्षर से जिन लड़कों का नाम शुरू होता है वे अधि उत्साही होते हैं, अपने प्यार को पाने के लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं. लेकिन प्यार के इजहार के मामले में शर्मीले होते हैं. जिस कारण कई बार ठीक समय पर ये अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं.
यह भी पढ़ें:
प्यार के मामले में इन राशि वालों को बेलने पड़ते हैं बहुत पापड़, परेशानियों को ऐसे करें दूर
माता-पिता के लिए 'श्रवण कुमार' से कम नहीं होते हैं ऐसे लड़के जिनका नाम इन 'अक्षर' से होता है शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)