Astrology: कई बार ग्रह आपके रिश्ते को तोड़ने के लिए हावी हो जाते हैं, और आपका रिश्ता टूट जाता है. या कहें आपका ब्रेक-अप की वजह बन जाते हैं आपके ग्रह. इन ग्रहों का रिश्ता आपसे बहुत गहरे होता है, ग्रह सही चल रहें हो सब कुछ अच्छे से चलता है, वहीं ग्रह खराब हो तो सबकुछ गड़बहड़ सा रहता है.


यहीं बात बैठती है शादी शुदा इंसान पर, अगर पति-पत्नी की आपस में नहीं बन रही, या पति-पत्नी का आपस में मेल नहीं हो रहा, हमेशा अनबन की स्थिति बनी रहती है तो इसके लिए भी आपके ग्रह जिम्मेदार हैं. शनि, मंगल, राहु, केतु ये चार ग्रह आपके तलाक के कारक है. अगर पति-पत्नी एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते, तो इसके लिए आपके ग्रह जिम्मेदार होते हैं.



जहां आपको प्यार में सफलता हासिल नहीं मिलती, कुछ समय तक मिलती भी है लेकिन उसके बाद बहस, कलेश की स्थिति अगर बनी रहती है, वाद-विवाद चलते रहते हैं और अंत में ब्रेक-अप हो जाता है या तलाक तक बात पहुंच जाती है. इसका मतलब आपकी कुंडली में पंचमेश और सप्तमेश दोनों पीड़ित हैं.


अगर आपकी कुंडली में राहु, केतु और चंद्रमा की युति बनती है तो आपकी लव लाइफ में दिक्कते आनी शुरु हो जाएगी और चंद्रमा की वजह से आपके  विचार बदलने लगेंगे, इस स्थिति में आपके ब्रेक-अप का चांस भी बढ़ जाएगा.


इन सभी ग्रहों की वजह से रिश्ते का अंत ब्रेकअप या तलाक से होता है. शनि हावी हो तो इंसान में चिड़चिड़ापन आता है. आए दिन झगड़े होते हैं. बात बिगड़ने लगती है कुछ समय के बाद आप एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते. प्रेम संबंध टूटने के लिए राहु-केतु भी बहुत हद तक जिम्मेदार होते हैं. ये रिश्तों में भग्र की स्थिति बना देते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं होता. इसीलिए कोशिश करें शांत रहें और भोलेनाथ और भगवान गणेश की आराधना करें.


ये भी पढ़ें:Hanuman Ji: मोदी ही नहीं दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के ये राष्ट्रपति भी रहे हैं बजरंगबली के बड़े भक्त







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.