Hindu Marriage Rituals: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी, जानें धार्मिक कारण
Wedding: विवाह की शुरुआत हल्दी की रस्म से होती है जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों को हल्दी लगाई जाती है. आखिर हल्दी लगाने का क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक कारण, आइए जानें-
![Hindu Marriage Rituals: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी, जानें धार्मिक कारण Bride Groom Significance of applying turmeric to bride groom in wedding Hindu Marriage Rituals: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी, जानें धार्मिक कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/8a32a560e3bf1991edeca77312058711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hindu Marriage Rituals: विवाह को लेकर हिंदू धर्म में कई पंरपराएं हैं, जिसमें से एक है हल्दी. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को शादी के पहले हल्दी लगाई जाती है. इस रस्म को दोनों पक्ष के लोग (दूल्हा-दुल्हन) बड़े ही धूमधाम से करते हैं. इस रस्म को कहीं-कहीं हल्दी उबटन के नाम से भी जाना जाता है. हल्दी को बहुत ही पवित्र माना गया है इसलिए जब हल्दी दूल्हा-दुल्हन को लगाई जाती है तो वो पूरी तरह से पवित्र हो जाते हैं. आइए जानें विवाह के दौरान हल्दी लगाने के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण क्या होते हैं.
धार्मिक कारण
- हिंदू धर्म में सभी शुभ एवम मांगलिक कार्यों में भगवान विष्णु की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है. विवाह में भी भगवान विष्णु का पूजन होता है और इस पूजा में हल्दी का प्रयोग किया जाता है.
- मान्यताओं के अनुसार हल्दी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है इसलिए विवाह में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है. इस रस्म से दूल्हा- दुल्हन को शुभ फल मिलते हैं.
- दूल्हा- दुल्हन को नजर ना लगे और वह नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहें इसलिए भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है.
वैज्ञानिक कारण
- हल्दी में एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं और जब यह हल्दी दूल्हा-दुल्हन को लगाई जाती है तो स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
- हल्दी लगाने से त्वचा पर जमी हुई गंदगी पूरी तरह साफ से हो जाती है और त्वचा की चमक बढ़ती है. इसलिए जब इसका रंग दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ता है तो उनकी खूबसूरती निखर जाती है.
- विवाह के समय काम की वजह से थकान और सिरदर्द की समस्या बढ़ जाती है इसलिए जब हल्दी लगाई जाती है तो इन दर्द से छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें:-
Feng Shui Wallet Tips : अपने मूलांक के हिसाब से रखें पर्स का कलर, होगी धन की वर्षा
House Plants: घर में इन पौधों का सूखना होता है बेहद खराब, बढ़ सकतीं हैं परेशानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)