Guru Grah in Meen Rashi May 2022: गुरु की महत्ता संसार में सर्वविदित है. कहा जाता है गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय. इस बार दो श्रेष्ठ गुरु एक ही राशि में गोचर करने वाले हैं. देव गुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं. इसी मीन राशि में असुर गुरु शुक्र पहले से ही विराजमान हैं. इन दोनों गुरुओं का मिलन बहुत ही शुभ और लाभदायक होगा. इन दोनों गुरुओं की कृपा का लाभ विभिन्न राशि वाले जातकों को अलग अलग तरीके से प्राप्त होगा. देव गुरु बृहस्पति स्वराशि में होने के कारण अत्यधिक प्रभावशाली होंगे. इसलिए कुछ राशियों पर विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे.


इन राशियों पर होगी विशेष कृपा


मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों पर गुरुओं के एक साथ आने का बहुत अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इसलिए गुरु बृहस्पति की कृपा मीन राशि पर ज्यादा रहेगी. इस राशि के जातकों को व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. नए निवेश की संभावना प्रबल है. अपने कारोबार से अच्छी आमदनी प्राप्त होगी.


कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों पर बृहस्पति देव की कृपा दृष्टि रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त होगा. धन यश में वृद्धि होगी.


मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों पर देव गुरु बृहस्पति और असुर गुरु शुक्राचार्य के मिलन का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. इनके आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी. मिथुन राशि वाले जातकों का कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. जिससे उनकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.



Vastu Tips For Wall Clock: जानिए किस दिशा में लगी होनी चाहिए घर की घड़ी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.