नया साल 2021 बस अब कुछ ही कदम दूर है. नए साल को सुखद, ऊर्जावान और सफल बनाने के लिए वास्तु और फेंगशुई के कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही उपायों के बारे में बताएंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं कि सात ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें यदि आप घर में ले आएं तो आपके घर में सुख शांति और संपन्न का प्रवेश होगा.




  • घर में विंड चाइम यानी पवन घंटी लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे ऐसी जगहों पर लगाया जाना चाहिए जहां से हवा आपके घर में प्रवेश करती हो. हवा से टकराकर पवन घंटी का स्वर वातावरण में गूंजना चाहिए. इससे बहुत सराकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

  • घर में तांबा, पीतल, पत्थर, पंच धातु या लकड़ी का पिरामिड रखें. इनमें से किसी भी पिरामिड को रखने से घर में कहीं भी वास्तु दोष की वजह से आ रही परेशानी खत्म हो जाती है.

  • मान्यता है कि क्रिस्टल बॉल्स आसपास की नेगेटिव ऊर्जा को अपने भीतर समा लेती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. इसे घर में जरूर रखना चाहिए.

  • लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि और खुशियों का कारक माना गया है. लाफिंग बुद्धा को आप घर या ऑफिस कहीं पर भी लगा सकते हैं.

  • मछली घर में धातु का बना कछुआ रखें. फेंगशुई के मुताबिक इससे धन का आगमन बना रहता है.

  • तीन टांगों वाला मेंढक फेंग शुई में बहुत भाग्यशाली माना जाता है. यह मेंढक अपने मुंह में सिक्के लिए हुए होता है. इसे घर के भीतर मेन गेट के आसपास रखना चाहिए.

  • बांस के पौधे को फेंग शुई में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. बांस के पौधे को अपने मुख्य कमरे के पूर्वी हिस्से में लगाना शुभ होता है.


यह भी पढ़ें:
ममता ने जेपी नड्डा पर हमले के आरोपों को बताया 'नौटंकी', BJP को जमकर लताड़ा