Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ
Astro Tips: ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता को साफ़ करके घर में सुख-समृद्धि लाती है. इसलिए पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले इन नियमों का पालन जरूर करें.
![Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ broom astro tips do not throw the old jhadu try these measures Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/ec0757a76a1496cf86d4bf204efc3a3a1657800684_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhadu Ke Totke: घर की सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए जो व्यक्ति झाड़ू का अपमान करता है, उसके घर में दरिद्रता आती है. घर में झाड़ू को रखने से लेकर, झाड़ू लगाने का सही समय और पुरानी झाड़ू को कैसे फेंकने के कुछ नियम हैं, जिनको ध्यान में रखना जरूरी होता है ताकि माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे. यहां हम आपको बता रहें हैं कि पुरानी झाड़ू को फेंकते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. आइए जानें कि पुरानी झाड़ू को फेंकने के पहले आपको कौन से टोटके करने चाहिए.
इस तरह से फेंके पुरानी झाड़ू
- घर की पुरानी झाड़ू को शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन या ग्रहण के बाद फेंके.
- शनिवार या अमावस्या के दिन को भी आप झाड़ू फेंक सकते हैं. यह दिन झाड़ू फेंकने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है
- अगर आप पुरानी झाड़ू को किसी और दिन हटाते हैं तो घर में दरिद्रता का वास होता है.
- झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह फेंके,जहां कोई अन्य व्यक्ति उसके ऊपर पैर ना रख सके, क्योंकि शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
- पुरानी झाड़ू को नाले में या किसी पेड़ के पास भूलकर भी न फेंकें.
- इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी झाड़ू को जलाना भी नहीं चाहिए और ना ही इधर-उधर फेंके.
- पुरानी झाड़ू को छिपाकर रखें और उचित दिन सबसे छिपाकर इसे घर से बाहर फेंके. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है.
- पुरानी झाड़ू कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन ना फेंके.ऐसा माना जाता है कि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है और इस दिन झाड़ू फेंकने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.
इस बात का भी रखें ध्यान
- जब भी कोई घर से बाहर निकले तो उसके बाहर जाते ही झाड़ू न लगाएं. ऐसा माना जाता है कि तुरंत झाड़ू लगाने से कार्य में सफलता नहीं मिलती है.
- पुरानी और टूटी हुई झाड़ू को घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.क्योंकि टूटी और पुरानी झाड़ू देर घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- झाड़ू हमेशा कृष्ण पक्ष में और शुक्रवार के दिन ही खरीदें.
- नए झाड़ू का इस्तेमाल हमेशा शनिवार के दिन से ही करें.
ये भी पढ़ें :- Lal Dhaage Ke Totke: सिर्फ इन दो दिनों में बदलें हाथ का कलावा, नहीं तो होगा अशुभ
Raksha Bandhan 2022 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये टोटके, घर में आएगी सुख और समृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)