Budget 2023 Astrology Prediction, Rashifal: बुधवार, 1 फरवरी 2023 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 पेश करेंगी. इसे लेकर हर हर वर्ग के लोग उत्साहित हैं. आखिर कैसा रहेगा बजट 2023? क्या यह आम जनता के हित में होगा या पूंजीपतियों की पूंजी को और भी सशक्त बनाने वाला होगा? क्या यह देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाएगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको भारत की कुंडली की विवेचना से मिलेंगे. आधुनिक वास्तु एस्ट्रो विशेषज्ञ दीप्ति जैन से जानते हैं बजट 2023 के बारे में-


भारत की कुंडली के अनुसार बजट 2023



  • ज्योतिष के अनुसार, 2023 का बजट एक संतुलित बजट के रूप में सामने आएगा, जिसमें सरकार की योजनाएं मुख्यतः देश के वित्तीय विकास व आम जनता के हित में ही केंद्रित होगी. पिछले कुछ वर्षों में आम जनता कोरोना की लड़ाई के बाद उभरने का प्रयास कर रही है. ऐसे में यह बजट जनता के समक्ष कुछ नवीन छूट व योजनाओं लाने का प्रयास करेगी.

  • आत्मनिर्भर भारत योजना को और भी सशक्त बनाने हेतु विकास नीति का गठन करेगी. जिसमें परिवहन संचार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ राहत अनुवृत्ति के रूप में प्रदान करेंगी.

  • इस वर्ष का बजट बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यापारियों को खासा राहत देगा. टैक्स स्लैब में सकारात्मक परिवर्तन लाकर व्यापारी व महिला वर्ग को सहायता प्रदान करेगा.खासकर युवा महिला जोकि नए स्टार्टर लाने का प्रयास कर रही हैं.

  • कृषि क्षेत्र में किसानों को अपने उत्पाद का सही मूल्य दिलवाने हेतु नवीन कृषि योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करेंगी.

  • सूर्य ग्रह जो कि उत्पादन व ऊर्जा प्रदायक ग्रह है. उसके प्रभाव से सरकार उद्योगपतियों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने हेतु वित्तीय सहायता देकर देश की आत्मनिर्भरता को सहयोग प्रदान करेगी.

  • शिक्षा के क्षेत्र में खासकर के बाल शिक्षा व कन्या विकास आत्मनिर्भरता अभियान के तहत कई नई योजनाएं पर छूट मिलने वाली है.

  • इस वर्ष के बजट में देश के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के उत्थान व नवीनीकरण हेतु संस्थाओं को उचित सहायता प्रदान होगी.

  • मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से हाउसिंग लोन की ब्याज दर में कमी होने की संभावना है, जिससे आम जनता के अपने घर का सपना साकार होगा.

  • मेक इन इंडिया प्रोग्राम को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं प्रस्तुत होने के योग बन रहे हैं. भारत की कुंडली के अनुसार, शनि का गोचर दसवें भाव में होने से रोजगार प्रदायक योजना प्रस्तुत होने वाली है.

  • सरकार का यह बजट शिक्षा प्रोत्साहन व रोजगार प्रदायक क्षेत्र पर अधिक केंद्रित होगा. बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से संचार योजनाओं मे विस्तार होगा. भारतीय रेलवे जोकि देश के परिवहन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,  उसमें भारत सरकार बेहतरीन छूट देने का प्रयास करेगी, जिससे व्यापार वृद्धि व रोजगार प्राप्त होगा.

  • कुल मिलाकर देखा जाए तो यह बजट आम जनता के हित में योजना प्रस्तुत करेगा. परिवहन, रोजगार , महिलाओं का विकास व आत्म निर्भर भारत के उद्देश्य को लेकर प्रस्तुत होगा.


किन राशियों के बजट 2023 रहेगा शुभ


यदि राशि के अनुसार बात करें, तो ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए इस साल का आम बजट शुभ फलदायी रहेने वाला है जोकि इस प्रकार से हैं-



  • मेष (Aries)- मेष राशि वाले लोगों के लिए बजट 2023 शुभ फलदायी रहेगा. आर्थिक उन्नति, उच्च पद व मान-सम्मान की वृद्धि होगी. घर बनाने का सपना भी पूरा हो सकता है.

  • वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वाले लोगों के लिए यह बजट धन आगमन वाला रहेगा. योजनाओं पर सरकारी मुहर मिलेगी, जिससे प्रगति निश्चित है.

  • सिंह (Leo)- सिंह राशि वाले लोगों के पदोन्नति का योग हैं. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. 2023 का बजट आपके लिए वरदान साबित होगा.

  • कन्या (Virgo)- कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह बजट लाभप्रद सिद्ध होगा. प्रशासन से लाभ और सरकारी क्षेत्र में उन्नति के योग हैं.

  • मकर (Capricorn)- ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. व्यवसाय में स्थिरता और व्यापार में वृद्धि होने के संकेत हैं.


ये भी पढ़ें: Budget 2023: जिस दिन आ रहा है 'बजट' उस दिन ज्योतिष के अनुसार बन रहा है महालक्ष्मी योग, वृष राशि में बनी है मंगल-चंद्र की युति



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.