Budget 2023, Union Budget 2023 India: आम बजट (Budget 2023) पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी. इस बार आम बजट से देश के सभी वर्गों के लोगों को काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं.


वहीं साल 2024 में लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बजट काफी महत्वपूर्ण होगा. ज्योतिष की दृष्टि में देखें तो जिस समय यह आम बजट 2023 प्रस्तुत होगा, उस समय मेष लग्न होगा. बुध नवम भाव यानी धनु राशि में गोचर करेंगे. वहीं गुरु मीन राशि यानी द्वादश भाव में मार्गी संचरण करेंगे.


बुध गोचर 2023 का प्रभाव और आम बजट 2023


ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों में युवराज कहे जाने वाले बुध आम बजट 2023 पेश होने के समय धनु राशि में मार्गी अवस्था में गोचर करेंगे. बुध  18 जनवरी 2023 को सायं 6 बजकर 42 मिनट पर धनु राशि में अपनी यात्रा के मध्य मार्गी हुए थे और अब ये 07 फरवरी को सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में मार्गी अवस्था में बुध गोचर का सर्वाधिक प्रभाव युवाओं, बैंकिंग सेक्टर, न्यायिक प्रक्रिया तथा व्यापार जगत पर अति शुभ दायक होने वाला है.


बुध के प्रभाव से बजट 2023 इन राशियों के लिए होगा शुभ लाभ दायक 


मिथुन राशि: नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. आत्म विश्वास में वृद्धि होगी.


मीन राशि: बजट 2023 नौकरी से जुड़े लोगों के जीवन में तरक्की होगी. आपके काम और फैसले से कार्य क्षेत्र पर आपका रूतबा बढ़ेगा और आपकी प्रशंसा होगी. बिजनेस बढ़ेगा. आपको को कहीं से कोई धन लाभ हो सकता है.


सिंह राशि: धनु में बुध गोचर से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नई नौकरी मिलने के प्रबल योग बनेगा. पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. कोई सुखद समाचार मिलेंगे.


वृश्चिक राशि: आपको अचनाक धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में बड़े फायदे हो सकते हैं. करियर में तरक्की के मार्ग खुलेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होने से पैसों की तंगी खत्म होगी.


गुरु गोचर 2023 और आम बजट 2023


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति आम बजट 2023 पेश होने के समय स्वराशि मीन में होंगे. मीन राशि उनकी उच्च राशि होती है. इसके बाद वे 22 अप्रैल 2023 को प्रात:काल 3 बजकर 33 मिनट पर अपने मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे.


ज्योतिष के मुताबिक गुरु जब उच्च में और मित्र राशि में होते हैं तो अति शुभ फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष में गुरु को धन-संपत्ति, उच्च शिक्षा, ऐश्वर्य, संतान, जीवन साथी, मार्गदर्शक, प्रशासक, ज्योतिष, धर्म, उच्च पद आदि का कारक ग्रह माना जाता है.


गुरु सबसे अधिक शुभ फल प्रदान करने वाले ग्रह माने जाते हैं. इनके उच्च भाव या मित्र भाव में होने से धन, नौकरी और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. इसके साथ ही नए वाहन का सुख, नए भवन का सुख और आर्थिक लाभ होता है. गुरु ग्रह के इस प्रभाव से कर्क, मेष, मिथुन . मीन और कुंभ राशि वालों को बजट से काफी लाभ हो सकता है.


यह भी पढ़ें 


Budget 2023: जिस दिन आ रहा है 'बजट' उस दिन ज्योतिष के अनुसार बन रहा है महालक्ष्मी योग, वृष राशि में बनी है मंगल-चंद्र की युति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.