Budget 2023: आज आ रहा है देश का आम बजट, ज्योतिष और इस दिन का पंचांग क्या कहता है, जानें इस दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त
Budget 2023: एक फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश होगा. उद्योगपति से लेकर आम जनता सभी की नजरें बजट पर टिकी हुई हैं. पंचांग के अनुसार, जानें बजट के दिन का मुहूर्त,योग,नक्षत्र के बारे में.
Budget 2023, 01 February Panchang: आम बजट (Budget 2023) पेश होने में अब कुछ ही समय शेष है. ऐसे में सभी की निगाहें बजट पर ही टिकी हुई है. इसका कारण यह है कि, बड़े उद्योगपति से लेकर आम जनता व सभी वर्गों के जीवन पर बजट का असर पड़ता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल बुधवार यानी 01 फरवरी 2023 को संसद में आम बजट पेश करेंगी. ऐसी उम्मीद है कि इस साल बजट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
आम बजट 2023 देश के सभी वर्गों के लिए क्या सौगात लेकर आएगा. इसका पता कल संसद में बजट पेश होने के बाद ही चलेगा. लेकिन हिंदू पंचांग में ज्योतिष शास्त्र को महत्वपूर्ण माना गया है. यही कारण है कि लोग पंचांग के अनुसार ही शुभ व जरूरी कार्यों को करते हैं.
पंचांग का महत्व इसलिए भी होता है क्योंकि इसमें शुभ-अशुभ मुहूर्त, दिशाशूल, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना होती है. साथ ही तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का भी उपयोग होता है. जानते हैं, बुधवार 01 जनवरी 2023 को बजट वाले दिन का पंचांग क्या है.
1 फरवरी 2023 का पंचांग (1 February Panchang)
बुधवार, 01 फरवरी 2023, माघ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है.पंचांग के अनुसार बजट वाले दिन मृगशिला नक्षत्र और एकादशी तिथि है-
पक्ष (Paksha): शुक्ल
योग (Yog): एन्द्र - 11:27:42 तक
दिन (Day): बुधवार
तिथि (Tithi): एकादशी 14:04:45 तक
नक्षत्र (Nakshatra): मृगशिरा 27:23:37 (फरवरी 2, 2023 को 03:23:37 बजे तक)
करण (Karna): विष्टि - 14:04:45 तक, बव - 27:15:26 , 2 फरवरी 2023 को 03:15:26 तक
बजट के दिन का अशुभ मुहूर्त
दुष्ट मुहूर्त (Dusht Muhurat): 11:56 से 12:40 तक
कुलिक (Kulika): 11:56 से 12:40 तक
कंटक (Kantaka/Mrityu): 16:21 से 17:05 तक
राहु काल (Rahu Kaal): 12:18 से 13:41 तक
कालवेला / अर्द्धयाम (Kalavela / Ardhayaam): 07:31से 08:15 तक
यमघण्ट (Yamaghanta): 08:59 से 09:43 तक
यमगंड (Yamaganda): 08:09 से 09:32 तक
लिक काल (Gulika Kaal): 10:55 से 12:18 तक
1 फरवरी 2023 का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurt)
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
दिशा शूल : उत्तर
1 फरवरी का चन्द्रबल और ताराबल
ताराबल: भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
ये भी पढ़ें: Budget 2023: भारत का आम बजट, कैसा होगा? ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति से समझें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.