Union Budget 2023 India: आम बजट पेश हो रहा है. 1 फरवरी को आम बजट 2023- 24 पेश किये जाने के समय बुधवार दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और मृगशिरा नक्षत्र पड़ रही है. इस समय इंद्र राजयोग भी बना रहेगा. ऐसे में यह समय बेहद उत्तम होगा.
ज्योतिष में इंद्र योग को शुभ योग माना जाता है. इस योग के प्रभाव से लोगों को बहुत लाभ होता है. समाज में मान-सम्मान मिलता है. सदा धर्म के मार्ग का अनुगमन करता है. इससे लोगों को आर्थिक लाभ होता है. ऐसे समय में जब बजट 2023 पेश होगा तो यह लोक कल्याणकारी हो सकता है. आम बजट 2023-24 से लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है. आइए जानें आम बजट 2023-24 के समय ग्रहों का गोचर क्या कह रहा है?
आम बजट 2023 -24: शनि गोचर (Shani Gochar 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ये कुंभ राशि में 17 जनवरी को रात 8 बजकर 02 मिनट पर मकर राशि निकलकर प्रवेश किये थे. शनि कुंभ राशि में मार्गी अवस्था में संचरण कर रहें हैं. हालांकि आम बजट पेश होने एक दिन पहले ही शनि अस्त हो गए. ज्योतिष के मुताबिक़, जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके प्रभाव कम हो जाते हैं. ऐसे में आम बजट 2023-24 पर शनि का बुरा प्रभाव कम होगा.
आम बजट 2023 -24: सूर्य गोचर (Surya Gochar 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में मकर राशि में गोचर कर रहे होंगे. ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है और वे यश, बल, गौरव और मान-सम्मान के कारक ग्रह हैं. एस्ट्रोलॉजर रूचि शर्मा के मुताबिक़ आम बजट 2023-24 लोगों में आत्मविश्वास और उनका यश बढ़ाएगा.
आम बजट 2023 -24: बुध गोचर (Budh Transit 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय धनु राशि में बुध गोचर करेंगे. बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है.
आम बजट 2023 -24: शुक्र गोचर (Venus Transit 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय धन, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रदाता कारक ग्रह शुक्र अपने मित्र शनि के घर में गोचर करेंगे. जहां पर शनि अस्त हैं. ऐसे में यह आम बजट 2023-24 लोगों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने वाला हो सकता है.
आम बजट 2023 -24: गुरु गोचर (Guru Gochar 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय गुरु अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे. गुरु स्वराशि मीन में 24 नवंबर 2022 को सुबह करीब 04 बजकर 36 मिनट से मार्गी अवस्था में संचरण कर रहें हैं.
आम बजट 2023 -24: चंद्रमा गोचर (Moon Transit 2023)
आम बजट 2023-24 पेश होने के समय चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहें हैं. जहां पर ये मंगल के साथ युति बना रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस युति को बहुत ही शुभ माना गया है. चंद्र-मंगल की युति (Chandra Mangal Yuti) से महालक्ष्मी योग (Mahalaxmi Yog) का निर्माण होता है, जो धन के मामले में बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है. इस योग को राजयोग की श्रेणी में रखा गया है जो गजकेसरी योग, अमलाकीर्ति जैसे ही फल प्रदान करता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र मंगल की युति से राजनीति, कानून, चिकित्सा, प्रशासनिक क्षमताओं में वृद्धि करने वाला माना गया है. इसके साथ ही ये प्रसिद्धि भी दिलाता है. इसके साथ धन अर्जित करने में भी इस योग की भूमिका प्रभावशाली बतायी गई है. इस योग को सभी प्रकार के सुख, संपत्ति और वैभव का भोग करने वाला बताया गया है.
यह भी पढ़ें
Budget 2023: भारत का आम बजट, कैसा होगा? ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति से समझें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.