Budget 2024: भारत की ऊर्जावान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर से तैयार हैं, अपना बही-खाता लेकर. 23 जुलाई 2024 को वह भारत सरकार का बजट प्रस्तुत करने वाली हैं.


यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पूरे 1 वर्ष के लिए भारत और भारत के लोगों के जीवन में अनेक वस्तुओं पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है. 


इस बजट का भारतीयों के लिए क्या महत्व रहेगा, इसको जानने के लिए अगर हम 23 जुलाई को प्रस्तुत होने वाले इस बजट के बारे में देखें और इस दिन की लग्न कुंडली को भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के समय की कुंडली से देखें तो उस दिन लग्न में गुरु और मंगल एक साथ विराजमान होंगे.


तीसरे भाव में सूर्य और शुक्र, चौथे भाव में बुध, पांचवें में केतु, दसवें भाव में चंद्रमा और शनि तथा ग्यारहवें भाव में राहु महाराज उपस्थित होंगे.


भारत की कुंडली में अभी चंद्रमा की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है. अगर हम इन सभी ग्रह स्थितियों को देखें और बजट के दिन के ग्रह गोचर पर ध्यान दें तो उसके आधार पर कुछ विशेष बातें सामने आ रही हैं, जो निम्नलिखित हैं:-


इस बजट 2024 में छोटे और मझोले उद्योगों के लिए कुछ विशेष पैकेज की घोषणा की संभावना बन सकती है, जिससे देश में नए स्टार्टअप के लिए रास्ता खुलेगा और यूनिकॉर्न की संख्या बढ़ने का रास्ता साफ होगा. 


विदेशी व्यापार को सुगम बनाने के लिए कुछ नई बातों की घोषणा हो सकती है, जिससे देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने के योग बनेंगे. 


सरकार के द्वारा कुछ चुनावी वादों को पूरा करने पर भी जोर रहेगा. इस कारण विपक्ष द्वारा इसे चुनावी बजट भी कहा जा सकता है. 


इसमें लोगों के लिए घर और पानी की व्यवस्था के बारे में कुछ कहा जा सकता है. 


इस बजट के द्वारा वेतन भोगी और करदाताओं को नई व्यवस्था को अपने और लुभाने के लिए कुछ नई राहतें दी जा सकती हैं जबकि जो पुराने तरीके से कर देते हैं, उन्हें शायद खाली हाथ रहना पड़ सकता है. इसके साथ ही इन चीजों को लेकर भी घोषणा की जा सकती है-



  • सरकार द्वारा गरीबों के लिए कुछ विशेष योजनाओं की घोषणा हो सकती है.

  • शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

  • सरकार द्वारा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी चिकित्सा तंत्र बनाए जाने पर जोर दिया जा सकता है.

  • ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. कुछ नई सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा हो सकती है.

  • बिजली, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेष तेजी देखने को मिलेगी. 


सरकार द्वारा रक्षा सेक्टर के लिए भी विशेष घोषणाएं हो सकती हैं. रक्षा अनुसंधान इसरो और रक्षा व्यापार के लिए भी कुछ बड़े कदम उठाए जाने की संभावना बनेगी.



  • देश के रक्षा बजट में भी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे. 


इसके साथ ही बजट में महिलाओं के लिए भी कोई विशेष घोषणा सुनने को मिल सकती है. वहीं गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के कर्ज को व्यवस्थित करने के लिए सरकार द्वारा कुछ रियायतें दी जा सकती हैं.


कृषि क्षेत्र के लिए भी कोई विशेष घोषणा हो सकती है. खेल के क्षेत्र में भी बजट में बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी.  बैंकों की स्थिति को सुधारने पर भी सरकार का जोर रहेगा.


एनवायरनमेंट पर भी प्रकाश डाला जाने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, सौर ऊर्जा, बिजली और बैंकिंग सेक्टर में विशेष सुधार के लिए कुछ नया किया जा सकता है.


इस बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. जीएसटी में पारदर्शिता लाने का प्रयास जारी रहेगा और कुछ सेक्टर में जीएसटी के दरों में कमी हो सकती है.


इस प्रकार संक्षेप में कहें तो जहां एक तरफ विपक्ष इसे चुनावी बजट घोषित करेगा तो वहीं सरकार को अनेक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. संसद का यह सदन भी हंगामें के बीच आगे बढ़ेगा और वाकआउट होने के भी योग बनेंगे. 


बजट 2024 के बारे में यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि इस संवत्सर का राजा मंगल और मंत्री शनि है. दोनों ही विरोधाभासी और विपरीत प्रकृति के ग्रह हैं.


इसलिए इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी और जमीन से जुड़ी प्राकृतिक समस्याएं तथा जल जनित समस्याएं और कृषि को नुकसान जैसी घटनाएं घटित हो सकती हैं.


जिससे सरकार को इन दिशाओं में विशेष पैकेज देने की आवश्यकता पड़ सकती है और यह सरकार के लिए चुनौतियां बढ़ा सकते हैं और सरकार के लिए खर्च का कारण बनेंगे.