Budh Ast 2023: इस साल में बुध कब हो रहें हैं अस्त, जानें इसका क्या होगा असर
Budh Ast 2023: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह का अस्त होना मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं होता है. ऐसे में आइये जानें साल 2023 में बुध ग्रह कब –कब अस्त और उदय हो रहें हैं.
Budh Ast 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का अस्त होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. प्रति वर्ष, कुछ दिनों के लिए बुध ग्रह आकाश में दिखायी नहीं देता है क्योंकि वह सूर्य के अत्यन्त समीप आ जाता है. इसे बुध का अस्त होना कहा जाता है. आइये जानें साल 2023 में बुध ग्रह कब –कब अस्त और उदय हो रहें हैं और इनके अस्त होने का क्या प्रभाव होगा?
बुध अस्त 2023 की तारीख, दिन और समय
बुध अस्त जनवरी 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: जनवरी 2, 2023, सोमवार को 06:27 PM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल: जनवरी 14, 2023, शनिवार को 06:12 AM बजे
- कुल अस्त अवधि : 12 दिन
बुध अस्त फरवरी–मार्च 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: फरवरी 25, 2023, शनिवार को 06:10 AM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : मार्च 27, 2023, सोमवार को 07:21 PM बजे
- कुल अस्त अवधि : 31 दिन
बुध अस्त अप्रैल-मई 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: अप्रैल 24, 2023, सोमवार को 07:45 PM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : मई 22, 2023, सोमवार को 04:23 AM बजे
- कुल अस्त अवधि : 28 दिन
बुध अस्त जून-जुलाई 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: जून 21, 2023, बुधवार को 04:35 AM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : जुलाई 12, 2023, बुधवार को 08:14 PM बजे
- कुल अस्त अवधि : 22 दिन
बुध अस्त अगस्त-सितंबर 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: अगस्त 22, 2023, मंगलवार को 07:44 PM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : सितम्बर 15, 2023, शुक्रवार को 05:04 AM बजे
- कुल अस्त अवधि : 24 दिन
बुध अस्त अक्टूबर-नवंबर 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: अक्टूबर 8, 2023, रविवार को 05:36 AM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : नवम्बर 15, 2023, बुधवार को 06:15 PM बजे
- कुल अस्त अवधि : 39 दिन
बुध अस्त दिसंबर 2023: तारीख, दिन और समय
- बुध अस्त का आरंभिक काल: दिसम्बर 16, 2023, शनिवार को 06:23 PM बजे
- बुध अस्त की समाप्ति का काल : दिसम्बर 29, 2023, शुक्रवार को 06:08 AM बजे
- कुल अस्त अवधि : 13 दिन
बुध के अस्त होने का असर: बुध ग्रह अस्त होने से व्यक्ति में विश्वास की कमी, शरीर में ऐंठन, श्वास, चर्म रोग व गले आदि के रोग हो जाते है. युवाओं का दिमाग भ्रमित हो जाता है, उनका किसी काम में मन नहीं लगता है. युवा नशे का आदी होकर अपना अधिकांश धन नशेबाजी में खर्च कर देता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.