Budh Asta 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को ग्रहों के राजकुमार माना जाता है. बता दें कि हर ग्रह एक समय के बाद राशि परिवर्तन करता है. इसे ग्रह गोचर कहा जाता है. ग्रह गोचर कुछ  राशियों के लिए शुभ होता है तो कुछ राशियों के लिए मुश्किलें पैदा करता है. इसी तरह ग्रहों का अस्त होना भी शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. पंचांग के मुताबिक़, नए साल के दूसरे ही दिन यानी 2 जनवरी 2023 को ग्रहों के युवराज बुध धनु राशि में अस्त होने जा रहें हैं.


बुध अस्त कब होंगे?


बुध 2 जनवरी 2023 दिन सोमवार को 06:27 पीएम पर धनु राशि में अस्त होंगे. ये यहां पर 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को 06:12 एएम बजे तक अस्त रहेंगे. इनके अस्त होने की अवधि कुल 12 दिन है. बुध के अस्त होने के कारण कई राशियों के लोगों को विपरीत समय का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि बुध देव के धनु राशि में अस्त होने से कन्या, सिंह और तुला राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


बुध अस्त होने से इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें


कन्या राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली के चौथे भाव में बुध अस्त होंगे. इससे आपके  मां की सेहत को लेकर चिंतित होंगे. इसके साथ ही अपनी सेहत को लेकर भी सावधान रहें. नौकरी में आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं.


तुला राशि: आपकी कुंडली में बुध तीसरे भाव में अस्त होंगे. इसकी वजह से आपको प्रतिकूल समय का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होने की संभावना है.  लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


सिंह राशि: बुध के अस्त होने से आपको आर्थिक समस्याएं हो सकती है. खर्च बढ़ सकते और इनकम कम होगी. अचानक धन हानि होने के भी योग बन रहें हैं. स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हैं उन्हें हानि उठानी पड़ सकती है.


यह भी पढ़ें 


Chandra Grahan 2023 में कब-कब लगेगा चंद्र ग्रहण? यहां से जानिए चंद्र ग्रहण की तिथियां, समय और सूतक काल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.