Budh Grah Upay: बुध ग्रह बुद्धि, संचार और निर्णय क्षमता के कारक माने जाते हैं. बुध एक शुभ ग्रह है लेकिन किसी  क्रूर ग्रह के साथ आने पर इसके अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं. कुंडली में बुध दोष हो तो शारीरिक और मानसिक दिक्कतें बढ़ जाती हैं. एकाग्रता में कमी आती है और शिक्षा और लेखन कार्य में समस्या आती है. कुंडली में बुध दोष होने पर हर क्षेत्र में हानि उठानी पड़ती है. अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो इसकी शांति और इसे मजबूत करने के उपाय करने चाहिए.


बुध दोष कराता है हानि


ज्योतिष शास्त्र जिस भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष होता है, उसे कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा नकारात्मत बुध दोष को माना जाता है. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह उच्च स्थिति में नहीं होते हैं, उन्हें बुध दोष का सामना करना पड़ता है. बुध दोष के कारण जातक के आत्मविश्वास में कमी आती है. इससे जातक को वाणी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. बुधवार के दिन बुध देव को प्रसन्न करके बुध दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.


बुधवार के दिन करें ये उपाय



बुध देव को प्रसन्न करने के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है. इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से बुध के दुष्प्रभाव दूर होते हैं. बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए. बुध कमजोर हो तो बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए और पूरी श्रद्धा के साथ बुध देव और भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. आज के दिन आपको बिना नमक वाला मूंग से बना भोजन करना चाहिए. बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे कि हरी घास, साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे-नीले रंग के कपड़े और हाथी के दांतों से बनी वस्तुएं दान करनी चाहिए.


बुधवार के दिन करें इस मंत्र का जाप 


बुधवार के दिन श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें. शुभ फल पाने के लिए बुध बीज मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!' का जाप करें. बुध मंत्र को 9000 बार जपना चाहिए. बुध को प्रसन्न करने के लिए आप 'ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!' का जाप करना उत्तम माना जाता है. इन मंत्रों के जाप से बुध देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति को हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है. बुध ग्रह की शांति से बौद्धिक, तार्किक और गणना शक्ति में वृद्धि होती है. 


ये भी पढ़ें


इन लोगों को गलती से भी नहीं धारण करना चाहिए रुद्राक्ष, जानें इससे जुड़े नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.