Budh Gochar 2022: धनु राशि में बुध का गोचर, जानें सभी राशियों पर कैसा रहेगा असर
Mercury Transit in Sagittarius: ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध आज 3 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि धनु राशि में बुध गोचर से राशियों पर क्या असर होगा?
![Budh Gochar 2022: धनु राशि में बुध का गोचर, जानें सभी राशियों पर कैसा रहेगा असर Budh Gochar 2022 budh gochar dhanu rashi parivartan know mercury transit in Sagittarius effect on zodiac sings Budh Gochar 2022: धनु राशि में बुध का गोचर, जानें सभी राशियों पर कैसा रहेगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/7840639febf4abe81d5bba2a86fb78851670045801460278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Gochar 2022 Effect On Zodiac Sings: ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना गया है. जिन लोगों पर बुध का प्रभाव होता है उनके धन, शक्ति और बुद्धि में वृद्धि होती है. पंचांग के मुताबिक, बुध ग्रह आज 3 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं. आइये जानें धनु में बुध गोचर से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पडेगा.
बुध गोचर 2022 का सभी राशियों पर प्रभाव
मेष राशि: बुध गोचर आपके लिए शुभ होगा. इस दौरान आप दूसरे लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. सेहत ख़राब हो सकता है.
वृषभ राशि: करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. इनकम में वृद्धि के योग हैं.
मिथुन राशि: इन्हें व्यापार में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. व्यापार से जुड़ी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. साझेदारी में काम करने के लिए यह समय लाभदायक रहेगा. इन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.
कर्क राशि: कार्यस्थल पर दबाव रहेगा. कार्य करने में कठिनाई आयेगी. व्यापार के लिए समय अनुकूल है. खर्च पर अंकुश लगाएं. सेहत के प्रति सावधान रहें.
सिंह राशि: कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा होगा. प्रतियोगी परीक्षा में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. पुराना निवेश भी लाभ देगा. लव लाइफ के लिए समय बेहतर है. रिश्ते मजबूत होंगे.
कन्या राशि: घर में खुशियां आएंगी. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. बिजनेस व्यापार का मुनाफा बढ़ेगा. नए वाहन खरीदने के योग बन हुए हैं.
तुला राशि: बिजनेस मैन आगे बढ़ेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. सेहत ठीक रहेगी. स्टूडेंट्स के लिए यह समय ठीक रहेगा. परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.
वृश्चिक राशि : जीवन में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव हो सकता है. किसी वाद विवाद में न फंसे वरना नुकसान हो सकता है. अनावश्यक खर्च से बचें.
धनु राशि: इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारिक मुनाफे में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. नया काम शुरू करने के लिए यह समय शुभ है.
मकर राशि: कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. व्यापार में मुनाफा घट सकता है. इस लिए इन्हें सजग रहना होगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में धीरे –धीरे बेहतरी आयेगी.
कुंभ राशि: 3 दिसंबर का बुध गोचर कुंभ राशि में हो रहा है. यह माह कुंभ राशि वालों को अचानक खूब धन लाभ कराएगा. इनकी इनकम में वृद्धि होगी. इन्हें किस्मत की पूरी मदद मिलेगी. कामों में सफलता मिलेगी. करियर में सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स के लिए बुध गोचर का यह समय बेहद लाभदायक रहने वाला है.
मीन राशि : भद्र राजयोग की शुभता के कारण इन लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. इन्हें नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिलता सकता है. कारोबार या व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान धनलाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)