Budh Planet Effect 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. इसका प्रभाव संपूर्ण मानव जाति पर पड़ता है. बुध का अगले 2 महीने तक के लिए शुक्र की राशि वृष में गोचर कर लिया है. इस युति का असर संपूर्ण राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पडेगा.


मेष राशि : मेष राशि वालों पर व्यापार के फलदाई देवता बुद्ध का गोचर बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगा. उनको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. व्यापार में लाभ वृद्धि होगी. कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें अपार संभावनाएं हैं.


कर्क राशि: कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह समय बहुत ही ज्यादा उपयुक्त और फलदाई है. अगर वह कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं या कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी. धन लाभ प्राप्त होगा. कर्क राशि वालों के लिए बुद्ध का गोचर बहुत ही शुभ है और अच्छा परिणाम देने वाला है.


सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए बुध के गोचर से कारोबार में वृद्धि का संयोग बन रहा है. अगर आप नौकरीपेशा में हैं तो आपके प्रमोशन की संभावना है. आप पर धन वर्षा होने की अपार संभावना है. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.


करें ये उपाय बुध ग्रह का दोष होगा कम



  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. अगर संभव हो तो हर दिन गाय को रोटी खिलाएं.

  • साबूत हरे मूंग का दान करें.

  • मान्यता है कि नाक छिदवाने से बुध का दोष दूर होता है.

  • घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाएं. ऐसा करके बुध दोष को दूर किया जा सकता है.

  • बुध दोष को दूर करने के लिए मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए तथा “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.

  • उड़द की दाल का सेवन करें और दान करें.

  • गणेश और मां दुर्गा की उपासना करें.

  • जीवन में ईमानदारी और सच्चाई को अपनाना चाहिए, क्योंकि ईमानदारी और सच्चाई छोड़ देने से व्यक्ति पर बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है.

  • ॐ बुं बुधाय नमः का 108 बार जाप करें.

  • बुध दोष से पीड़ित व्यक्ति को भूलकर भी हरे रंग के कपड़े और वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.