Budh Gochar: दिसंबर का पहला राशि परिवर्तन कल, जानें इस माह बुध कितनी बार बदलेंगे राशि, क्या होगा असर?
Budh Gochar 2022: ग्रहों के राजकुमार बुध कल 3 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. दिसंबर माह में बुध कई बार राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. आइये जानें बुध गोचर का किन राशियों पर इसका शुभ असर होगा?
Budh Gochar 2022: ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. ग्रहों के युवराज बुध दिसंबर माह में 3 बार राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं.
बुध गोचर 2022 (Mercury Transit 2022)
बुध का पहला राशि परिवर्तन : बुध ग्रह दिसंबर माह में 3 बार राशि परिवर्तन करेंगे. इस महीने का पहला राशि परिवर्तन 3 दिसंबर को होगा. जिसमें बुध ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. पंचांग के मुताबिक, बुध ग्रह 03 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 06 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे.
बुध का दूसरा राशि परिवर्तन : बुध का दूसरा राशि परिवर्तन 28 दिसंबर बुधवार को होगा. ये इस दिन प्रातःकाल 06 बजे धनु राशि से निकल कर मकर राशि में गोचर करेंगे. यहाँ पर बुध दो दिन ही संचरण करेंगे. उसके बाद ये पुनः धनु राशि में वापस लौट जायेंगे.
बुध का तीसरा राशि परिवर्तन : बुध 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को इस माह में तीसरी बार राशि बदलेंगे. बुध ग्रह 30 दिसंबर की रात 11 बजकर 11 मिनट पर पुनः धनु राशि में प्रवेश करेगें.
दिसंबर में बुध गोचर का क्या होगा असर?
दिसंबर में बुध के तीन बार राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभवित होंगी. कुछ राशियों को इस परिवर्तन से लाभ होगा तो कुछ को इससे हानि होगी. बुध के इस राशि परिवर्तन से मिथुन राशि, सिंह राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोगों को विशेष लाभ होगा. दिसंबर में बुध के तीन बार राशि परिवर्तन होने से इनके व्यापार में वृद्धि होगी. इससे मुनाफा बढ़ेगा. नौकरी से जुड़े लोगों को इस गोचर का कई लाभ होगा. इन राशियों के सुख और ऐशोआराम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ये लोग किसी मकान या जमीन का सौदा कर सकते हैं. इस माह अचानक धन लाभ होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.