Budh Gochar 2022, Bhadra Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन, चाल परिवर्तन और उनके किसी राशि में रहने की अवधि का बहुत महत्त्व होता है. इन सब का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. यही नहीं जब कोई ग्रह एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तब कई प्रकार के शुभ-अशुभ योग का निर्माण भी होता है. इसका भी प्रभाव राशियों पर होता है. ज्योतिष के मुताबिक, 3 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे तो भद्र राजयोग का निर्माण होगा. इस राजयोग से इन 3 राशियों का भाग्योदय होगा और उन्हें व्यापार और जीविका में बड़ा मुनाफा होगा. आइये जानें इन 3 राशियों के बारे में:-


मिथुन राशि : धनु राशि में बुध गोचर से बने भद्र राजयोग से मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ मिलने वाला है. इस दौरान इन लोगों को कई सफलतायें मिलेंगी. इनके प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आयेगी. विवाह के योग्य लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में मुनाफा होगा. नौकरी में सकारात्मकता रहेगी.


वृषभ राशि : धनु राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध गोचर इन राशियों के लोगों के लिए शुभ समय लेकर आ रहें हैं. इस दौरान भद्र राजयोग के कारण वृषभ राशि के जातकों को बड़ा धन लाभ हो सकता है. इस दौरान इन्हें पुरानी या काफी समय से चली आ रही बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. इनके कारोबार में विस्तार होगा. इससे मुनाफा भी बढ़ेगा. इस दौरान आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं क्योंकि यह समय चल-अचल संपत्ति की खरीदारी करने के लिए उत्तम है. जो लोग शोध के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. उन्हें सफलता मिलने की अधिक संभावना है.


मीन राशि : भद्र राजयोग की शुभता के कारण इन लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. इन्हें नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिलता सकता है. कारोबार या व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान धनलाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.