Budh Gochar 2022 Positive Effect: पंचांग के अनुसार आज 21 अगस्त 2022 का दिन इन राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज बुध ग्रह का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) हो गया है.  बुध आज 21 अगस्त दिन रविवार को 2:14 AM पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं.


बुध का गोचर (Budh Gochar) कन्या राशि में होने से कई राशि के जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. खास कर यह बदलाव व्यापार और नौकरी से जुड़े मामलों में देखने को मिलेगा. आइये जानें किन राशियों पर बुध गोचर का शुभ प्रभाव पडेगा.


बुध गोचर समय 2022



  • कन्या में गोचर के पूर्व बुध की वर्तमान स्थिति: 20 अगस्त तक बुध सिंह राशि में विराजमान.

  • बुध का कन्या राशि में गोचर: 21 अगस्त, रविवार को 02:14 AM पर

  • कन्या राशि में कब तक रहेगा बुध: 21 अगस्त से लेकर 25 अक्टूबर दिन मंगलवार तक

  • बुध कन्या राशि में कितने दिन तक रहेंगे: बुध कन्या राशि में 34 दिनों तक विराजमान रहेंगे.


बुध गोचर 2022 का इन राशियों को होगा लाभ


वृष राशि: इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. जिससे आर्थिक संकट दूर होंगे. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. लव पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर रहेंगे. सेहत पर ध्यान दें.


मिथुन राशि: इन राशियों का भाग्योदय होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. धन- लाभ के प्रबल योग बनें है. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी. व्यापार में लाभ मिलेगा.


कन्या राशि : बुध का कन्या राशि में गोचर से इस राशि के जातकों को काफी मुनाफा होगा. आपको नौकरी या बिजेनस में नई उपलब्धि हासिल हो सकती है. आत्मविश्वास के बढ़ने से कई कामों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.


सिंह राशि: आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. हर कार्यों में आसानी से सफलता मिलेगी. लेनदेन के लिए यह समय शुभ है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनें हैं. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी.




sclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.