Budh Gochar 2022: युवराज बुध का वृश्चिक में गोचर, इनके लिए यह समय है बेहद शुभ
Budh Gochar 2022: बुध को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. कल 13 नवंबर को ये वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. बुध का यह गोचर इन राशियों के लिए शुभ होगा.
Budh Gochar 2022, Mercury Transit in Scorpio: ग्रहों के राजकुमार बुध 13 नवंबर को 9 : 13 PM पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. बुध का ये राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के साथ-साथ कर्क, कन्या और मीन राशि के जातकों को भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा. यह समय इन जातकों के लिए बेहद शुभ होगा. जानकारी के लिए बतादें कि बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध ग्रह (Mercury Transit 2022)
ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. ये वाणी और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि बुध ग्रह जिस जातक की कुंडली में मजबूत स्थिति में होते हैं. उन्हें इनकी कृपा से कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
इनके लिए यह समय है बेहद शुभ
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद शुभ होगा. इन्हें व्यापार में अच्छा लाभ होगा. प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए यह समय लाभकारी होगा. परिवार में खुशियां बनी रहेगी.
कर्क राशि : बुध गोचर इन जातकों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. इन्हें करियर में तरक्की के साथ-साथ धन लाभ भी होगा. धन लाभ के योग बने हैं. इनकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
कन्या राशि : इन जातकों को भाई –बहन का सहयोग प्यार मिलेगा. इनके पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा के योग बने हैं. वैवाहिक जीवन में मधुरता आयेगी. धन लाभ हो सकता है.
मीन राशि : वृश्चिक राशि में बुध गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस समय भाग्य स्थान में शुभ योग के बनने से आपको फायदा मिलेगा. जिससे उम्मीद से अधिक लाभ होगा. विवाह के भी योग बनें हैं. मांगलिक कार्य हो सकता है. यात्रा के योग है जो शुभ फलदायक होंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.