Budh Gochar 2023: फरवरी के शुरू में ही बुध गोचर, इन राशियों को अचानक धन लाभ के हैं योग
Budh Gochar 2023: ज्योतिष गणना के मुताबिक, बुध फरवरी माह में शनि देव की राशि मकर में गोचर करने जा रहें हैं. इनके गोचर से इन राशियों को बेहद शुभ लाभ होने वाला है. आइये जानें.
Mercury Transit in Capricorn, Budh Gochar 2023 Effect: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. मौजूदा समय में बुध धनु राशि में उदय हो गए हैं और वे 7 फरवरी को 7 बजकर 38 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. बुध का मकर राशि में गोचर कई राशियों के लिए बेहद शुभ लाभ दायक साबित होगा. इनके हर काम सफल होंगें. इन्हें अचानक धन लाभ के संकेत हैं.
मकर राशि में बुध गोचर 2023 कब?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध मकर राशि में 7 फरवरी को 7 बजकर 38 मिनट में प्रवेश करेंगे और वे यहां पर 27 फरवरी तक विराजमान रहेंगे.
बुध गोचर 2023 : इन राशियों के लिए लाभकारी
मेष राशि: बुध आपकी कुंडली के दशम भाव में गोचर करने जा रहें हैं. ऐसे में आपका पारिवारिक जीवन बेहद सुखद रहेगा. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. उच्चाधिकारियों एवं सहयोगियों का साथ मिलेगा. नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल पर पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
वृषभ राशि : बुध का गोचर इस राशि में नौवें भाव में हो रहा है. इससे इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. व्यापार से जुड़ी यात्रा बेहद शुभ होगी.
तुला राशि: इस राशि में बुध का गोचर चौथे भाव में हो रहा है. इससे इन राशियों की किस्मत खुल जायेगी. इनके भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े काम में बंपर लाभ होगा. वाहन और संपत्ति के खरीदने के योग हैं.
कुंभ राशि: बुध का गोचर आपकी राशि के बारहवें भाव में हो रहा है. ऐसे में आपकी आय में वृद्धि होगी. आय के नए स्तोत्र भी बनेंगे. विदेश यात्रा का भी योग है. पारिवारिक सदस्यों से पूरी मदद मिलेगी.
मकर राशि: इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से नई नौकरी के ऑफर आयेंगे. आय के नये स्रोत बनेंगे और इनकम भी बढ़ेगी. विवाह के योग हैं. तनाव से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें
साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या आज, ना करें ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.