Budh Gochar 2023, Mercury Transit in Capricorn: ज्योतिष शास्त्र में बुध को तर्क, बुद्धि, कम्युनिकेशन का ग्रह माना जाता है. वे फरवरी के पहले सप्ताह में राशि परिवर्तन करने वाले हैं. उनके राशि परिवर्तन से इन राशियों की बंद किस्मत खुले जायेगी. धन लाभ का योग भी बन रहा है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी.


बुध गोचर 2023 कब? (Mercury Transit in Capricorn)


पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 7 फरवरी को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. बुध धनु राशि से निकलकर शनि देव के घर मकर में प्रवेश करेंगे. बुध गोचर के पहले से ही सूर्य मकर राशि में विराजमान हैं. बुध मकर राशि में 7 फरवरी से 27 फरवरी तक गोचर करेंगे. उसके बाद बुध 27 फरवरी को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर शनि की ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे.


जानकारी के लिए बतादें कि शनि 17 जनवरी को मकर से निकलकर कुंभ में प्रवेश कर गए थे. वहीँ बुध 13 जनवरी शुक्रवार को धनु राशि में उदित हुए और 18 जनवरी को धनु राशि में मार्गी हुए थे. इसके बाद वे 7 फरवरी तक धनु राशि में मार्गी गोचर करेंगे. बुध के मकर राशि में गोचर से 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन इन राशि वालों को बिजनेस, नौकरी या अन्य करियर में बंपर फायदा होगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में.


बुध गोचर 2023 से इन राशियों को होगा लाभ


मेष राशि: इस दौरान आपके द्वारा लिए गए फैसले बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे. आपकी बुद्धि तेज काम करेगी. शत्रु पराजित होंगे. कार्य स्थल पर आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.


धनु राशि: आपके करियर में चार चाँद लगेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे. जिसकी वजह से हर जगह आपकी तारीफ़ होगी. आप बेहतर फैसला करेंगे.


मकर राशि: आपकी ही राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. इससे आ​पकी आय में वृद्धि होगी जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपको कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है. इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि होगी.


वृष राशि: आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. कार्य स्थल पर समय आपके अनुकूल रहेगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. परिवार की सेहत के बारे में ध्यान देना होगा.


मिथुन राशि: मकर राशि में बुध गोचर आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. घर परिवार में शांति रहेगी. जीवन में अच्छे बदलाव होंगे, जो आपको सुकून देगा.


यह भी पढ़ें 


सूर्य सप्तमी का व्रत 28 जनवरी को रखा जाएगा, सूर्य को प्रसन्न करने वाला व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.