Budh Gochar Effects: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, संचार और त्वचा का कारक माना जाता है. बुध एक शुभ ग्रह है लेकिन क्रूर ग्रह का साथ मिलने पर यह अशुभ फल देता है. बुध की खराब स्थिति से त्वचा संबंधी विकार, शिक्षा में एकाग्रता की कमी, लेखन में कमजोरी और परेशानी आती है. वहीं बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि, व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है.
बुध 7 जून 2023 की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के इस गोचर के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हर राशि के लोगों पर पड़ेंगे. इस गोचर से कुछ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने वाली है.
मेष राशि (Arise)- बुध का वृषभ राशि में गोचर इन राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. इस राशि के लोगों को धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होगी जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. इस अवधि में आप धन की बचत भी नहीं कर पाएंगे.
मिथुन राशि (Gamini)- बुध के गोचर से मिथुन राशि वालों का बजट गड़बड़ हो सकता है. इस दौरान परिवार और सेहत पर काफी धन खर्च करना पड़ सकता है. इसकी वजह से आपकी खुशियां प्रभावित हो सकती है. खर्चों में वृद्धि से आपके कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने से आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यापार में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)- इस राशि के जो लोग व्यापार में हैं उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. इसकी वजह से आपको लाभ अर्जित करना संभव नहीं होगा. इस गोचर के परिणामस्वरूप आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको किसी भी तरह के बड़े निवेश से बचना चाहिए वरना आपको बड़ी हानि होने का अंदेशा है. मनमुताबिक लाभ ना मिलने से परेशान रहेंगे.
तुला राशि (Libra)- बुध के गोचर से तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. धन का आगमन ना होने से आपके कई सारे काम में बाधा आ सकती है. व्यापार में आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं जो आपको हानि पहुंचा सकते हैं. खर्चों में अत्यधिक वृद्धि से आपको अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें
जून में इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की, कमाएंगे दौलत-शोहरत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.