Budh Gochar 2023 February in Capricorn: ज्योतिष गणना के अनुसार प्रत्येक ग्रह का एक निश्चित अवधि में गोचर होता है. ज्योतिष के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में ही बुध ग्रह शनि की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं. 7 फरवरी को 7:38 पर बुध का मकर राशि में गोचर होगा और 27 फरवरी तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
नवग्रहों में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध फिलहाल धनु राशि में उदय हैं. बुध के मकर राशि में गोचर करने से कई राशि वाले लोगों के इससे अचानक लाभ की प्राप्ति होगी. जानते हैं बुध के मकर राशि में गोचर से किन राशि वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)
बुध के गोचर के मकर राशि वाले लोगों को खूब लाभ होगा. बुध मकर राशि से लग्न भाव में गोचर करेंगे. इससे आपके आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि होगी और धन लाभ के साथ ही धन की बचत व निवेश का कार्य भी होगा. नौकरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा होगा. ऐसे लोग जो अविवाहित हैं, उनके विवाह के योग भी बनेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- बुध ग्रह के मकर राशि में गोचर से कन्या राशि वाले लोगों के जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बुध आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेंगे, जोकि संतान और प्रेम विवाह से संबंधित होता है. ऐसे में संतान और प्रेम संबंधों में प्रबलता आएगी. निजी जीवन सुखमय रहेगा और मन की सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
तुला राशि (Libra)- बुध ग्रह के गोचर का शुभ फल तुला राशि के लोगों को भी प्राप्त होगा. तुला राशि के चतुर्थ भाव में बुध का गोचर होगा, जोकि माता और भौतिक सुखों से संबंधित होता है. गोचर के समय आपको खासकर भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इस दौरान आप वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं. बुध ग्रह की दृष्टि तुला राशि के दशम स्थान पर पड़ रही है. इससे व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा.
वृषभ राशि (Taurus)- बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. आपकी राशि के नौवें भाव में बुध ग्रह का गोचर होने जा रहा है. इससे धनलाभ के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.